अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। बसपा में शामिल होकर लौटे पूर्व विधायक इमरान मसूद का आज समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर इमरान मसूद ने बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीतियों को आगे बढाने का काम किया जायेगा।
लखनऊ से लौटे इमरान मसूद का आज अम्बाला रोड स्थित उनके आवास एवं पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर पार्टी सुप्रीमांे सुश्री मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सपा में मुस्लिमों को सम्मान नहीं मिला। विधान सभा चुनाव में मुस्लिमों ने सपा को एक तरफा वोट दिया, लेकिन परिणाम शून्य रहा। ऐसे में बसपा ही एक मात्र विकल्प है, जो मजबूती के साथ आगे बढ रही है। उन्होनंे कहा कि मुस्लिम समाज सुश्री मायावती के नेतृत्व में अपना वजूद कायम कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही होने वाले निकाय चुनाव में अच्छे परिणाम जनता के सामाने आयेगें और 2024 के चुनाव में भी पार्टी बड़ी ताकत के रूप में सामने आयेगी। पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू ने कहा कि इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने पर पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने कहा कि बसपा की कथनी-करनी में अंतर नहीं है, वह जो कहती है उसे करती है। बसपा सुप्रीमों मायावती के नेत्तृव में मुस्लिमों को और अधिक मान सम्मान मिलेगा। उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है और बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो भाजपा, सपा व काग्रेंस को टक्कर दे सकती है। उन्होंने कहा कि इमरान मसूद के पार्टी में आने से और अधिक पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान विजेन्द्र कश्यप, सरफराज राईन, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पार्षद अनिल, जगपाल, एसआलम, सुभाष चंद, नरेश चंद जैन, प्रभारी अजब सिंह, हमजा मसूद, मौ.आसिफ अल्वी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शायान मसूद, पूर्व ब्लाक प्रमुख इमरान मलिक, विवेक कांत सिंह, काजी फरहान, अजमत अली, एसआलम, कार्यालय सचिव नरेश कुमार, मयंक कटारिया, बबलू, विनोद सहगल, चौ.रोहताश, समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read