अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। मकर संक्रान्ति के अवसर पर जहां एक ओर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुये और लोगों ने तिल, खिचड़ी इत्यादि का दान किया। तो वहीं दूसरी ओर ग्राम सिरसी स्थित सहरिया बस्ती में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। धार्मिक माहौल में भगवानदास साद्य की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुषमा भगवानदास साद्य द्वारा जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र रजक की अध्यक्षता में आयोजित गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सहरिया समूह के लोगों का उत्थान करने के लिए शासन की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर लोगों को मिल भी रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सहरिया समुदाय के लोग अब जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग होते जा रहे हैं, जो कि एक अच्छी बात है। इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज एकजुट होकर विकास की मुख्य धारा से जुडऩे का प्रयास करे, इसमें जो भी सहयोग होगा सदैव किया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रविन्द रजक, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्दन अहिरवार, बालाजी विद्यालय के प्रबंधक अरूण ताम्रकार, उमाकांत सोनी पत्रकार, प्राचार्य मां जागेश्वरी आईटीआई अभय राजपूत, पत्रकार नीरज जैन, ग्राम प्रतिनिधि रोहित जैन, आदर्श साद्य, साक्षी साद्य के अलावा गांव के अनेकों लोग मौजूद रहे।