ग्राम पंचायत कोठी में वार्ड मेंबर ने खुली बैठक न होने पर लिखा पत्र

0
148

Ward member wrote letter for not having open meeting in Gram Panchayat Kothi

अवधनामा संवाददाता

कहां अगर खुली बैठक नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर न्यायालय की शरण में जाने का किया जाएगा काम
कोठी बाराबंकी(Kothi Barabanki)।  के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत कोठी में ग्राम प्रधान की कार्यशैली से परेशान वार्ड मेंबर रंजीत प्रजापति ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि मैं ग्राम पंचायत कोठी वार्ड 12 का मेंबर हूं और मेरे वार्ड में विकास नहीं हो रहा है। इसके अलावा वार्ड मेंबर रंजीत ने खुली बैठक पर विशेष बल देते हुए पत्र लिखा है उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत के लोग जागरुक हो और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिले इसलिए खुली बैठक होना बहुत जरूरी है। जब से ग्राम प्रधान शिव नंदनी देवी बनी है । तब से खुली बैठक नहीं हुई है इसके अलावा वार्ड मेंबर के अधिकारों का हनन भी हो रहा है। फिलहाल आपको बताते चलें कि रंजीत प्रजापति निर्दलीय वार्ड मेंबर थे। रंजीत प्रजापति का कहना है कि जिस जनता ने हमें वोट दिया है अगर उस जनता का विकास ना करा पाऊ तो वार्ड मेंबर का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मैं मेंबर हूं और मेरे अधिकारों का हनन हो रहा है । यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग करेंगे। अब देखना यही है कि इस पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह क्या कुछ करती हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here