वार्ड 52 बसपा प्रत्याशी ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क किया

0
305

अवधनामा संवाददाता

कानपुर वार्ड 52 बसपा प्रत्याशी मुशीर खान ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क कर जनता से अपील की अपना मत देकर विजय बनाएं पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि बजबजती नालिया, जगह-जगह जलभराव, गंदगी से जनता को निजात दिलाना है सरकार की जो योजना जनता तक नहीं पहुंच पाती है क्षेत्रीय पार्षद को जनता के हितों के लिए कार्य करना चाहिए गरीबों को आवास की योजना सरकार चलाती है लेकिन जनता तक यह बात पहुंच नहीं पहुंच पाती जनता ने मुझे मौका दिया तो योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाना है! पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने काशीराम आवास योजना चालू की थी सरकार जाने से जनता को आवास नहीं मिल पाया जिन लोगों को आवास नहीं मिले हैं उनको आवास दिलाऊंगा! जनसंपर्क ब्रियाना, गुरुदेव, सब्जी मंडी, विनायकपुर राजीव नगर आदि क्षेत्रों में किया जनसंपर्क के दौरान गिरधारी लाल कुरील, संजय कटिहार राजेश कुरील मोनू खान जेडी गौतम ,ईश्वरचंद्र गौतम, दुर्गेश वर्मा इत्यादि लोग रहे!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here