वार्ड 36 सपा प्रत्याशी राना खान ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया

0
250

अवधनामा संवाददाता

कानपुर वार्ड 36 अजीतगंज पार्षद प्रत्याशी राणा खान डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया समाजवादी पार्टी से राना खान पति शमी शाह को पार्षद प्रत्याशी चुना गया है घर घर जाकर जनता से अपील की कहां क्षेत्र में विकास होना बहुत जरूरी है एक ऐसा स्कूल होना चाहिए जहां गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके!गरीब का बच्चा तालीम हासिल करे हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी! समाजवादी पार्टी ने शिक्षा को लेकर बहुत बड़े-बड़े कार्य किए अखिलेश यादव ने शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को लैपटॉप वितरण की है अगर आप लोगों ने मुझे सुना तो शिक्षा जगत में इतिहास बनाऊंगी! जनसंपर्क मुंशी पुरवा अजीतगंज रामगढ़ नमक वाला हाता आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया! क्षेत्र की बदहाली को बहाली करने के लिए दिन रात एक कर दूंगी! जनसंपर्क के दौरान अफजाल उस्मानी वहीद मिस्त्री फिरोज आलम उर्फ पप्पी रईस भाई हौंडा शकील उस्मानी नियाज उस्मानी लाल मोहम्मद छोटे नेता मोहम्मद इश्तियाक रईस अंसारी जिब्रान उस्मानी, इत्यादि लोग रहे!

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here