रूस व यूक्रेन के बीच जंग जारी

0
143

 

लंदन। रूस समर्थित अलगवावादी ने सोमवार को दावा किया कि यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में यूक्रेनी सेना की ओर से किए गए हमले में पांच की मौत हो गई और 22 जख्मी हैं। रूसी न्यूज एजेंसी ने बाद में रिपोर्ट किया कि यूक्रेन की ओर से एक हवाई हमला दोनेत्सक स्थित मैटरनिटी अस्पताल पर हुआ जिसके बाद वहां आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मरीजों को बेसमेंट में भेजा जाने लगा। रायटर्स के अनुसार इन रिपोर्टों पर की व की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रूस के तास न्यूज एजेंसी (TASS news agency) ने बताया कि अलगाववादी अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। दोनेत्सक के अलगावादी नेता डेनिस पुशिलिन ने रूसी सेना से गुजारिश की है कि वो यूक्रेन के हमले का जवाब दे। यूक्रेन शुरू से ही दोनेत्सक और लुहांस्क पर किसी तरह के हमले से इंकार किया है। बता दें कि यहां साल 2014 से ही अलगाववादियों ने कब्जा कर रखा है। वहीं रूस ने भी इस बात से इंकार किया है कि वह किसी ऐसे इलाकों पर निशाना नहीं लगाता है जहां जनता रहती है। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी से यूक्रेन में शुरू रूसी हमले के दौरान हजारों मौतें हुईं हैं और यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो गए हैं।

जेलेन्सकी ने कहा- रूस की चिंता न कर यूक्रेन को समर्थन दे जर्मनी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी ने ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) से कहा कि वह अपना पूरा समर्थन कीव के लिए दे। दरअसल स्कोल्ज गुरुवार को कीव का दौरा करने वाले हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से उनका यह पहला कीव दौरा है। जेलेंस्की ने यह बयान जर्मन पब्लिक ब्राडकास्टर

ZDF के साथ इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें चांसलर स्कोल्ज से यह वादा चाहिए कि जर्मनी यूक्रेन को सपार्ट करेगा।’

युद्ध के असर से यूक्रेन की घटी कृषि उपज

युद्ध ने यूक्रेन की कृषि उपज पर गंभीर असर डाला है। रूसी हमलों से बचते-बचाते की गई खेती से इस बार 4.85 करोड़ टन खाद्यान्न पैदा होने का अनुमान है। इसमें गेहूं की मात्रा दो करोड़ टन है। जबकि पिछले वर्ष शांति काल में देश में खाद्यान्न उपज 8.6 करोड़ टन हुई थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here