नदेहरा गांव में प्रधान और ग्रामीणों के बीच छिड़ी जंग

0
547

प्रधान ने ग्रामीणों पर लगाया गोशाला के भूसे में सल्फास मिलाने का आरोप,

ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप

विकासखंड सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नदेहरा में प्रधान पक्ष और उसके विपक्ष के बीच कुछ दिन पूर्व शुरू हुई तकरार एक बार फिर सामने आ गई है, कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने और अपने करीबी लोगों को ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच करवाने की मांग की थी, कुछ दिनों बाद सोमवार को दोनों पक्षों के बीच नया मामला सामने आ गया है जब ग्रामीणों ने गांव की गोशाला के निकट से गुजरने पर ग्राम प्रधान द्वारा लाठी डंडों से प्राणघातक हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है वही ग्राम प्रधान ने उन्ही लोगो पर गोशाला में बंद गोवंशों के भूसे में सल्फास की गोलियां मिलाने का आरोप लगाते हुए थाना ललपुरा पुलिस की तहरीर दी है।

नदेहरा गांव निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पवन सिंह के साथ गांव की गोशाला के पास से गुजर रहा था तभी वहां कल्लू सिंह, चंद्रसेखर पुत्र हुलसी और अजय पुत्र लल्लू मौजूद थे, वह ज्यों ही आगे बढ़े तो ग्राम प्रधान उदयभान सिंह यादव, उसका भतीजा सत्यम यादव, संदीप यादव और वेद प्रकाश कुशवाहा ने उन्हें घेर लिया, ग्राम प्रधान ने लाठी से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया उसके साथ चल रहे पवन ने बचाव किया तो उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, वही गांव के प्रधान उदयभान यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 23 सितंबर की शाम पांच बजे जब उनके बड़े भाई कल्लू प्रसाद गौशाला पहुंचे तो हमीरपुर के विवेक नगर निवासी मुकेश सिंह और गांव निवासी पवन सिंह गौशाला के अंदर थे। भाई ने बंद गौशाला के अंदर घुसने का कारण पूछा तो उक्त दोनों युवकों ने वीडियो बनाने की बात कहते हुए गालीगलौज करनी शुरू कर दी और बाहर निकलने लगे। तब तक चरवाहा चेतराम और श्याम सिंह भी मौके पर आ गए। भाई ने चरवाहों से मवेशियों को भूसा डालने को कहा। चरवाहा जब भूसा निकालने गया तो वहां से दुर्गंध उठ रही थी। चरवाहे ने जब भूसे से दुर्गंध आने की बात कही तो भाई ने मौके पर जाकर देखा तो वहां सल्फास की खाली डिब्बियां व गोलियां पड़ी थीं। भाई जब बाहर आया तो पवन मवेशियों को गौशाला से हांकने लगा। रोकने पर चरवाहों के साथ मारपीट करनी प्रारंभ कर दी। उसे इसकी खबर मिली तो उसने बीडीओ सुमेरपुर, पशु चिकित्साधिकारी और ललपुरा पुलिस को सूचना दी। जिसके कुछ देर बाद बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। और जांच पड़ताल की तथा पशु प्रसार अधिकारी ने भूसा का सैंपल जांच के लिए भेजा है, प्रधान ने बताया कि गो शाखा का भूसा हटाकर गो वंश के खाने के लिए नया भूसा मंगाया गया है। दोनो पक्षों का मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है पुलिस क्या कार्यवाही करती है वक्त पर पता चलेगा।

दोनो पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ललपुरा पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here