फर्जी जमीन घोटाले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
191

अवधनामा संवाददाता

गोण्डा । जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था। जिसमें दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मास्टरमांइट अभियुक्त बृजेश अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आज दिनांक 14.05.2023 को थाना को0 नगर पुलिस ने फर्जी जमीन घोटाले के एक और वांछित अभियुक्त राज कुमार लाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंग लीडर बृजेश अवस्थी व अन्य सदस्यों के द्वारा कूटरचित बैनामा विलेख तैयार किया जाता था। उस बैनामे के आधार पर किसी तीसरे व्यक्ति को वसीयत की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here