गौकशी में वांछित आरोपी को पशु क्रूरता में भेजा जेल

0
249

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मृत्यु भोज में परोसे गए गौमांस के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
गौरतलब रहे कि विगत् 08 अगस्त को बेहट क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा निवासी नफीस के पिता की मृत्यु हो गई थी जिसमें मृत्यु भोज में गौमांस परोसा गया था। जिसके चार आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी फरमान पुत्र बुद्ध निवासी ग्राम पठानपुरा जसमौर कहीं जाने की फिराक में जसमौर तिराहे पर खड़ा हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक भारत सिंह, मौहम्मद कामिल व कांस्टेबल कुलदीप कुमार को साथ लेकर बताये गये स्थान पर छापा मारकर वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना बिहारीगढ़, मिर्जापुर व बेहट कोतवाली पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here