वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

0
259

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -थाना शारदानगर पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2023 को थाना शारदानगर खीरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 273/2023 धारा 389 भादवि के वांछित अभियुक्त को लखीमपुर पढुआ रोड भरत पुर मोड के पास से समय 09.40 बजे मय अवैध देशी तमन्चा(अद्धी) व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ग्राम माधौवपुरवा के प्रथम पक्ष सुरेश कुमार उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजाराम वर्मा व द्वतीय विनीत कुमार वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा आदि के मध्य कुछ दिन पूर्व आपस मे विवाद हो गया था, जिस सम्बन्ध मे दोनो ही पक्षो का अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे चालान दिनांक 18.08.2023 को माननीय न्यायालय हुआ था, जिस बात को लेकर सुरेश कुमार उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजाराम वर्मा उपरोक्त थाना शारदानगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी राजीव यादव पीएनओ 112430287 से रंजिस मानता था व कई बार हे0का0 राजीव यादव को धमकाया कि, तुम्हारे कारण मेरा चालान हुआ है, जिसके सम्बन्ध मे मुझसे दो लाख रुपये नगद (200000/-) की आय दिन माग करते हुए धमकी देते थे कि, यदि तुम मुझे दो लाख रुपये नगद (200000/-) नही दोगे तो मै तुम्हारे खिलाफ ऐसा मुकदमा लिखाउंगा कि जिससे तुम्हारी जिन्दगी बरबाद हो जायेगी या किसी वाहन से एक्सीडेण्ट करवाकर तुम्हारी हत्या करवा दूंगा हे0का0 राजीव यादव जो दिनांक 10.10.2023 से 02 दिवस के प्रभारी निरीक्षक शारदानगर के द्वारा स्वीकृत आकस्मिक अवकाश पर दिनांक 09.10.2023 से ही रवाना थे जिसकी जानकारी मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजाराम वर्मा को नही थी जिसके द्वारा दिनांक 10.10.2023 को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय व आंन लाइन आईजीआरएस सन्दर्भ संख्या 40015323035714 से मुख्य आरक्षी राजीव यादव के विरुद्ध प्रार्थऩा पत्र दिया गया कि राजीव यादव द्वारा दिनांक 10.10.2023 को समय करीब 10.00 बजे सुबह लखीमपुर शारदानगर रोड पर रौली पुल के पास राजीव यादव जो वर्दी मे थे व एक अन्य व्यक्ति द्वारा अभियुक्त से मारपीट कर 170000/- (एक लाख सत्तर हजार रुपये) की लूट लिया गया है, प्रार्थना पत्र की जांच से आवेदक/अभियुक्त द्वारा लगाये गये आरोप असत्य पाये गये उक्त आरोप मात्र रंजिस मे लगाये गये थे जिसके सम्बन्ध मे मुख्य आरक्षी राजीव यादव द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजाराम वर्मा निवासी ग्राम माधौवपुरवा थाना शारदानगर जनपद खीरी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 273/2023 धारा 389 भादवि पंजीकृत कर विवेचना मोहम्मद अनीस को सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना साक्ष्यो के आधार पर नामित अभियुक्त को आज दिनांक 12.10.2023 लखीमपुर पढुआ रोड भरत पुर मोड के पास से समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा(अद्धी) व 02 अदद जिन्दा कारतूश 12 बोर के व घटना मे समलित मोटर साइकिल HERO HF DELUX संख्या UP 31 AP 8290 को बरामद किया गया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here