अवधनामा संवाददाता
नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर सेना द्वारा चलाये जा जनजागरण अभियान जागो, जागो और जगाओ, बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाओ पर चर्चा हुई। सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले अल्प समय में लोगों ने बु.वि.सेना की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने जुडऩे वाले प्रत्येक सदस्यों से अपील की कि वे गली कूंचों में जाकर पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाने के लिए प्राणप्रण से जुट जायें। कहा कि उनका संगठन पिछले 25 वर्षों से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिए गांधीवादी तरीके अपना आन्दोलन चलाने वाला संगठन है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ देश का प्रमुख भूभाग बुन्देलखण्ड वर्षों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की उपेक्षा का शिकार है। बेरोजगारी, अशिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सड़क, बिजली, उद्योग शून्यता जैसी समस्यों से जूझ रहे बुन्देलखण्ड को कोरोना महामारी ने तोड़कर रख दिया है। पूर्व सरकारों के आश्वासनों के बावजूद वर्तमान केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के सम्बन्ध में आज तक कोई पहल नहीं की जबकि चुनाव के दौरान बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग को उचित बताते हैं। कहा कि बुन्देलखण्ड विकास सेना आने वाले समय में प्रान्त निर्माण के लिए अपना आन्दोलन और तेज करेगी। विकास सेना पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में घूम घूमकर जनजागरण करेगी। बैठक में सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, प्रदीप, आशीष अग्रवाल, देवेन्द्रप्रताप सिंह, आकाश कुशवाहा, हरीशंकर कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, नन्दराम कुशवाहा, गफूर खान, पंचमलाल, कुलदीप राजा, सुखदेव कुशवाहा, रूपलाल चंदेल, कुलदीप राजा, मुकेश परिहार लोकेश रैकवार, खुशाल बरार, प्रतीक सेन, रविकुमार, भईयन कुशवाहा, कामता भट्ट, विनोद साहू, रवि झा, रोहित कुमार, प्रदीप साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।