वाचो ओरिजिनल प्रस्‍तुत करता है क्राइम थ्रिलर “आरोप’’

0
145

 

 

नई दिल्‍ली: भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, वाचो ने दिल तोड़ देने वाली एक क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘आरोप’ के प्रीमियर की घोषणा की है। इस शानदार क्राइम थ्रिलर को सुभाष जांगीड़ और विनय भोला ने लिखा और निर्देशित किया है। 10 एपिसोड की यह वेब सीरीज हिन्‍दी भाषा में उपलब्‍ध है। इस सीरीज में रहस्‍य, सस्‍पेंस, ड्रामा और रोमांच का तड़का है, और यह सभी मिलकर इसे एक ऐसी पेशकश बनाते हैं, जो निश्चित रूप से दर्शकों को उनकी सीट से हिलने नहीं देगी।

‘आरोप’ एक दमदार और किरदारों के साथ आगे बढ़ने वाली क्राइम थ्रिलर है, जिसकी पृष्‍ठभूमि आधुनिक भारत पर आधारित है। इसमें दो पुलिसवाले अनुराग और शांतनु की कहानी दिखाई गई है जो एक स्‍थानीय गुंडे जेठिया को पकड़ने में कामयाब होते हैं, लेकिन बढ़ता राजनीतिक दबाव उन्‍हें एक-दूसरे से लड़ने पर मजबूर कर देता है। हर एपिसोड में बदलता घटनाक्रम दर्शकों को विचित्र और कौतूहल से भरे परिदृश्‍यों में लेकर जाएगा।

इस शो में कई उम्‍दा कलाकारों ने अभिनय किया है। इनमें शामिल हैं, राम मेहर, आकांक्षा जुनेजा, राज सिंह वर्मा, मुस्‍कान सईद, विकास मेहता, मुकेश मुसाफिर, चंद्राणी बैद्य, हितेन टांक, सुप्रिया प्रियदर्शनी और अल्‍का चटवाल।

लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में डिश टीवी और वाचो के कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, श्री सुखप्रीत सिंह ने कहा, “वाचो अपने दर्शकों को विभिन्‍न जोनर्स में दिलचस्‍प कंटेन्‍ट से जोड़े रखने की कोशिश में रहता है। ‘आरोप’ की दमदार कहानी और एक्‍टर्स का बेहतरीन अभिनय इसे एक बिल्‍कुल असली कहानी के जैसा बनाता है। ‘आरोप’ के प्रीमियर के साथ, हम अपनी प्रोग्रामिंग को और भी मजबूत बनाने और अपने वाचो परिवार को बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं।”

वाचो एक्‍सक्‍लूजिव्‍स को 2019 में लॉन्‍च किया गया था। इसके माध्‍यम से कई ओरिजिनल शोज की पेशकश की जाती है, जिनमें वजह, तारा भैया ज़िंदाबाद, द मॉर्निंग शो, हैप्‍पी, बौछार-ए-इश्‍क, गुप्‍ता निवास, जौनपुर, पापा का स्‍कूटर, आदि जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। इतना ही नहीं, वाचो द्वारा कोरियन ड्रामा और विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय शोज की पेशकश भी की जाती है। वाचो ने हाल ही में 253 रूपये प्रतिमाह वाले अपने अनूठे प्‍लान से ओटीटी एग्रीगेशन बिजनेस में कदम रखा है। 11 लोकप्रिय ओटीटी ऐप्‍स के साथ यह ऑल-इन-वन ओटीटी सब्‍सक्रिप्‍शन के लिये तेजी से एक भरोसेमंद ठिकाना बन रहा है। वाचो यूजर-जनरेटेड कंटेन्‍ट के लिये स्‍वैग नाम के एक अनूठे प्‍लेटफॉर्म की पेशकश भी करता है, जहाँ लोग अपना कंटेन्‍ट बनाकर अपनी क्षमता को जान सकते हैं। वाचो को विभिन्‍न उपकरणों (फायर टीवी स्टिक, डिश एसएमआरटी, एंड्रॉइड और आईओएस सेलफोन्‍स तथा डी2एच मैजिक उपकरणों पर) या www.WATCHO.com पर ऑनलाइन एक्‍सेस किया जा सकता है।

2019 में लॉन्‍च हुआ वाचो कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जिनमें तारा भैया ज़िंदाबाद, द मॉर्निंग शो, हैप्‍पी, बौछार-ए-इश्‍क, गुप्‍ता निवास, जौनपुर, पापा का स्‍कूटर, आदि जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। वाचो ने 42 रूपये प्रतिमाह से शुरू होने वाले अपने सुविधाजनक और सस्‍ते प्‍लांस के साथ हाल ही में ओटीटी एग्रीगेशन बिजनेस में कदम रखा है। 11 लोकप्रिय ओटीटी ऐप्‍स के साथ यह ऑल-इन-वन ओटीटी सब्‍सक्रिप्‍शन के लिये तेजी से एक भरोसेमंद ठिकाना बन रहा है। वाचो यूजर-जनरेटेड कंटेन्‍ट के लिये स्‍वैग नाम के एक अनूठे प्‍लेटफॉर्म की पेशकश भी करता है, जहाँ लोग अपना कंटेन्‍ट बनाकर अपनी क्षमता को जान सकते हैं। वाचो को विभिन्‍न उपकरणों (फायर टीवी स्टिक, डिश एसएमआरटी, एंड्रॉइड और आईओएस सेलफोन्‍स तथा डी2एच मैजिक उपकरणों पर) या www.WATCHO.com पर ऑनलाइन एक्‍सेस किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here