सम्भल अवधनामा संभल में होने बाली PCS परीक्षा के सभी केंद्रो पर जिलाधिकारी के आग्रह पर एवं अधिशासी अधिकारी डॉ मणि भूषण तिवारी जी के कुशल निर्देशन में एवं उपजिलाधिकारी सम्भल की सहमति से CO सम्भल अनुज चौधरी जी की देख रेख में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल के द्वारा परीक्षा देने आये अभ्यार्थियों को चाय नाशता कराया गया जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियो का समर्पण वंदनीय रहा क्योंकि टीम वर्क से ही कार्यों में सफलता मिलती है! आज जिस तरह से पूरे मनोयोग से सम्मानित साथियों ने कार्य किया उसकी प्रशंसा SDM महोदया CO सहाब एवं EO से के साथ ही परीक्षार्थीयों एवं उनके साथ आये परिजनों ने की सुनकर मन द्रवित हो गया और एक आलौकिक संतोष का अनुभव हुआ इस पुनीत कार्य में हमारे जिला महामंत्री शोभित गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल जी एवं जसपाल सिंह जी (JPL) व मो आक़िल संगठन मंत्री नबील अहमद जी युवा जिलाध्यक्ष हर्षित शर्मा जी युवा चेयरमेन अरविंद प्रजापति जी, युवा जिला उपाध्यक्ष अमूल्य भारद्वाज जी, मयंक गुप्ता ज्वलर्स जी कमाल राजा जी, नगर चेयरमेन अमित गुप्ता जी, एव हमारे मिडिया प्रभारी फ़र्ज़न्द अली वारसी साहब ने अपना पत्रकारिता के व्यस्त शेड्यूल मे से समय निकाल कर संस्था का सहयोग किया एव हमारी टीम के कप्तान जिलाध्यक्ष हाजी मो कासिम साहब एवं नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती जी किन्ही व्यक्तिगत कारणों से सम्मलित नहीं हो पाए मगर आपके नेतृत्व में यह कार्य सफल रहा और जरीफ अहमद एवं संजय किराना वालों का भी सहयोग हमे प्राप्त हुआ मैं गौरीशंकर चौधरी चेयरमैन व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं की आप सभी का आशीर्वाद सदैव मुझे अनवरत मिलता रहेगा!l.
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल द्वारा पी सी एस की परीक्षा मे शामिल होने आये अभ्यार्थियो को जल पान कराया
Also read