Thursday, September 4, 2025
spot_img
HomeItawaवृक्ष भंडारा: एडीएम व अन्य अधिकारियों ने पौधे वितरित किए

वृक्ष भंडारा: एडीएम व अन्य अधिकारियों ने पौधे वितरित किए

इटावा,जसवंतनगर। पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय में वृद्धि के दोहरे उद्देश्य से तहसील परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिसोदिया के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने किसानों को पौधे वितरित कर किया।इस अवसर पर एक सौ से अधिक आम,अमरूद,नींबू और जामुन जैसे फलदार व छायादार पौधे किसानों को वितरित किए गए।साथ ही,उन्हें इन पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई और मानव जीवन में इनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से पौधे हम लोगों से कुछ लेते नहीं,बल्कि हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य तरीकों से भी हमें लाभ देते हैं। पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है।”एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने वृक्षारोपण को जलवायु परिवर्तन से निपटने का एक कारगर माध्यम बताया।उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना समय की मांग है।

हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार नेहा सचान,सीओ आयुषी सिंह और वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सिसोदिया ने भी किसानों को पौधे वितरित किए।इस मौके पर उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत पाल सिंह,वन दरोगा ज्ञानेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular