विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक कोटे की पांच सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी

0
502

लखनऊ। विधान परिषद खंड स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे संपन्न हो गई। खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के इस द्विवार्षिक चुनाव में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। 39 जिलों में मतदान की प्रक्रिया हो रही है। मतगणना दो फरवरी को होगी।
विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर चुनाव होगा उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल है। इसके लिए 6.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 826 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन सीटों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 53.92 हजार मतदाता 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस तरह खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 63 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हर निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक तैनात किया है।
मुरादाबाद ब्लॉक पर बने बूथ पर मुरादाबाद सदर ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह और सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। दोनों के बीच धक्का मुककी हुई। जिससे हंगामा हो गया।
हमीरपुर- इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन में जिले के 8 मतदान केंद्रों में दोपहर 12 बजे तक 37.85 प्रतिशत हुआ मतदान।
फतेहपुर – इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन में जिले के 14 मतदान केंद्रों में दोपहर 12 बजे तक 33.21 प्रतिशत हुआ मतदान।
म्याऊं ब्लाक में वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोग, अब तक म्याऊं बूथ पर 483 में 140 बोट पड़ चुके हैं।
महोबा- इलाहाबाद-झांसी स्नातक शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए सभी पांच मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। जिले में 750 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) मनोज कुमार ने सदर तहसील में बने मतदान केंद्र पर जाकर व्यवस्था देखी।
इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन में खागा तहसील परिसर के मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता।
कानपुर देहात- जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा। स्नातक में 3.6 प्रतिशत व शिक्षक 8.9 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। डीएम व एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्नाव के 27 पोलिंग स्टेशन और 57 मतदेय स्थलों पर चल रहे विधान परिषद कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक स्नातक चुनाव में प्रात: 10 बजे तक शिक्षक सीट के लिए 8.27 प्रतिशत और स्नातक सीट के लिए 7.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कस्बे के ब्लॉक मुख्य मुख्यालय पर बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में बूथ संख्या 2 पर 9 बजे तक 2 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, बरेली की तहसील सदर पर बनाए गए बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी। पहला वोट डॉ अशोक अग्रवाल ने डाला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here