मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है : अक्षय त्रिपाठी

0
133

अवधनामा संवाददाता

डीएम ने युवा मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाकर जागरुकता रैली को दिखाई हरी झण्डी
मतदाता जागरुकता आधारित एकांकी नाटक, गीत एवं नृत्य पर अधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया
एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया
मतदाता जागरुकता रैली द्वारा नगर में भ्रमण कर बच्चों ने नगरवासियों को मतदान के प्रति किया जागरुक

ललितपुर। स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत व बैज एवं कैप पहनाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत, नृत्य एवं लघु/एकांकी नाटिकाओं की प्रस्तुति दी एवं वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों ने आज मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है, उन सभी को बधाई। सभी बच्चे यह सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में सभी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हों। सभी नए मतदाता मतदान करें और अपने परिवार और आसपास के लोगों को प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी तथा जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जीजीआईसी, कचहरी चौराहा, वर्णी चौराहा होते हुए घण्टाघर से वापस जीजीआईसी पर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा नगरवासियों को मतदान हेतु जागरुक किया। रैली में जीआईसी, जीजीआईसी, वर्णी जैन इण्टर कॉलेज, पीएन इण्टर कॉलेज, नगर पालिका इण्टर कॉलेज, सुधा सागर बालिका इण्टर कॉलेज, रघुवीर सिंह डिग्री कॉलेज, नेहरु महाविद्यालय, प्रशिक्षण महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, दीपचन्द्र महाविद्यालय, विद्यासागर कन्या महाविद्यालय सहित अन्य इण्टर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि जो बच्चे 18 वर्ष के हो गए हैं, वे मतदान करने के साथ साथ लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने बच्चों को वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने व टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में बताया। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, पृथक करने व संशोधन हेतु बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से भी उक्त परिवर्तन मतदाता स्वयं कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक/जनपदीय नोडल अधिकारी स्वीप ओपी सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विद्यालयों में मतदान जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव, भारत स्काउट गाइड, उ.प्र. जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, प्रिंसिपल जीआईसी/जीजीआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here