मजबूत एवं स्वस्थ देश के लिए मतदान जरूरी- डॉ0 पियूष श्रीवास्तव

0
139

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ ब्यूरो बनारस पॉली हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ0 सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने सोनभद्र की जन मानस से अपील है की 1 जून को मतदान केंद्र पर जाएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। डॉ अमन सिंह जनरल फिजिशियन ने बताया कि “भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में, सभी वयस्कों को, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, कितनी भी शिक्षा प्राप्त की हो, किसी भी जाति के हों, या अमीर हों या गरीब, वोट देने की अनुमति है, इसलिए मत का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक हैं I”
डॉ. पाण्डेय ने मतदाताओं के जागरूकता के लिए ये भी कहा कि “जिनके अंगुलियों में मतदान का निशान रहेगा, उनका निशान मिटने तक उन्हें *बनारस पॉली हॉस्पिटल पुरबमोहल रॉबर्ट्सगंज में ओपीडी परामर्श निशुल्क दिया जायेगा।* मतदान से देश के लोकतंत्र को स्वस्थ रखे और अपने को भी स्वस्थ रखे।

*छोड़ो अपना सारे काम।*
*पहले चलो करे मतदान।।*

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 1 जून को मतदान अवश्य करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here