दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।
यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वोट करें। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मतदान किया, इसके बाद उन्होंने फोटो खिंचवाई। सांसद प्रवेश वर्मा ने भी मतदान किया।
President Kovind voted this morning at the polling station in the Dr Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, within the Rashtrapati Bhavan complex. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/gS1RMmfa65
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 8, 2020
Our Dadaji is a 107 years old this year. He was a member of the Drafting Committee of the Constitution of India. Dada has never missed casting his vote. Delhi, you have no excuse. #VoteKarDilli #DelhiElections2020 #VoteKarDilli #DelhiElections2020 pic.twitter.com/CVRLitewyW
— Mitali Mukherjee (@MitaliLive) February 8, 2020
पिछले करीब दो महीने से शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच मतदान के लिए आज सुबह से ही आस-पास के पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी है। AAP के अमानतुल्ला पार्टी के मौजूदा विधायक और 2020 के उम्मीदवार हैं, वह कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी मैदान में हैं।