Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeItawaकड़ी सुरक्षा के बीच डीसीडीएफ चुनाव के लिए कराया गया मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच डीसीडीएफ चुनाव के लिए कराया गया मतदान

इटावा। जिला सहकारी विकास संघ डीसीडीएफ के निदेशक मंडल के लिए चुनाव में देर शाम तक सभी 13 निर्वाचित निदेशकों के परिणाम घोषित कर दिए गए।इससे पहले इटावा व औरैया जिले से कुल 13 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। निदेशकों की 13 में से 7 सीटों पर सपा और 6 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।मतदान के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव,भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया अपने-अपने समर्थकों के साथ डटे रहे।दोनो नेताओं ने अपने-अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया।
डीसीडीएफ के चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी रही।आनंदनगर में सहकारी शीतगृह में बने मतदान केंद्र के आसपास काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई।इटावा से संस्थागत की तीन,भरथना की दो,विधूना की चार,औरैया की दो और व्यक्तिगत से दो कुल 13 निदेशकों के चुनाव के लिए मतदान कराया गया।एसडीएम सदर एवं निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह राघव की देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपंन हुई। 13 पदों के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा।देर शाम घोषित किए गए परिणाम में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह चौहान,रामनरेश यादव,सीग्रेश यादव, श्रीनंदन,लाल सिंह,संजेशकुमारी और विशाल दुबे एवं भाजपा समर्थित विधूना से अभय कुमार सिंह,आरती,अशोक कुमार,आशुतोष सिंह,अरुण सिंह व अमित कुमार निर्वाचित हुए हैं।
संचालक मंडल के चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव कराया जाना है।अध्यक्ष पद पर इस बार भाजपा और सपा के बीच घमासान होगा। भाजपा ने अध्यक्ष पद पर अभय कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।वहीं सपा से केपी सिंह चौहान ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।आज की चुनाव प्रक्रिया में पूर्व मंत्री रामसेवक यादव,सपा जिला अध्यक्ष प्रदीपशाक्य, प्रदेश् सचिव गोपाल यादव,अरविंद यादव प्रधान गंगापुरा,कुं गजेंद्र सिंह,उदयभान सिंह यादव,सहकारी बैंक के निदेशक विश्वनाथ सिंह सेंगर,कुं जनमेजय सिंह भदौरिया,प्रो ब्रजेश यादव,सांसद जितेंद्र दोहरे,प्रो अरविंद यादव,सर्वेश शाक्य, कुंवर गजेन्द्र सिंह  समेत बड़ी संख्या में सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।वहीं भाजपा से सदर विधायक सरिता भदौरिया,विकास भदौरिया आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular