मतदान प्रतिशत बढ़ाने व शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं तक पहुॅचना होगा

0
120

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के संबंध में एक आवश्यक बैठक नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में विभाग भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि स्वीप का उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करना होता है उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शतप्रतिशत मतदान के लिए हमें मतदाताओं तक पहुॅचना होगा, तथा मतदाताओं को बूथ तक ले जाना होगा। उन्होने कहा कि मतदाता जगरूकता संबंधी कार्यक्रम रोस्टर बनाकर चलाने तथा मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्सी बैनर बनवाने निर्देश संबंधित को दिए। उन्होने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।
बैठक में उन्होने कहा कि सभी बी0एम0एम0/डी0एम0एम0 को निर्देशित किया कि 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर मतदताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे शतप्रतिशत मतदान हो सके। इसके लिए उन्होने मतदान जागरूकता के लिए महिला समूहों/दीदियों की भूमिका महात्वपूर्ण है।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला स्काउट मास्टर (बेसिक), समस्त जिला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here