मतदाता दिवस: मतदान करने की दिलाई गई शपथ

0
19
इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में 25 जनवरी 2025 को मतदाता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी)ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अधिकार को समझने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान डॉ.यादव ने बच्चों को मतदाता शपथ दिलवाई, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया कि वे भविष्य में अपने मताधिकार का सही उपयोग करेंगे।इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व,लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और मताधिकार के उपयोग के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन भी उपस्थित रहे।विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कानपुर के अधीन शहर में संचालित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,दुग्ध और मत्स्य महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को मतदाता दिवस के अवसर पर डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता द्वारा सभी को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ अकादमिक भवन के सामने दिलाई गई इस मतदाता शपथ कार्यक्रम में तीनों महाविद्यालय की समस्त फैकल्टी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here