अवधनामा संवाददाता
बिरधा (ललितपुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की राजनैतिक गतिविधियां बढ़ गयी हैं। इसी के अंतर्गत वोटर चेतना महाअभियान की मंडल स्तरीय बैठक ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये आयोजित कार्यशाला में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। वोटर चेतना महा अभियान की मंडल बैठक ब्लॉक सभागार में हुई। बैठक में मतदाता सूची से संबंधित मंडल सूची प्रमुख, बीएलए 2, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक शामिल हुए। मुख्य अतिथि महामंत्री वंशीधर श्रीवास ने प्रत्येक पदाधिकारी से फिर एक बार सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार जो गरीबों को समर्पित रही उसे फिर से लाने में सभी को जुटना है। जिसके प्रथम चरण में सभी को युवा मतदाताओं सहित छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल करवाने का कार्य करना है। नए मतदाता अपने आधार कार्ड, फोटो और मोबाइल के साथ अपने संबंधित बूथ पर आगामी 4 नवम्बर से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा और दो दिन में सभी बूथों तक मतदाता सूची उपलब्ध करवा दी जाएंगी। सभी अपने अपने बूथ पर 28 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर सुनेंगे और उसी बूथ पर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। मंडल प्रभारी सुरेश कौन्तेय ने सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि संगठन के आगामी सभी कार्यक्रम ई. मोड में चलेंगे, इन्हे इलेक्शन मोड के साथ इम्पोर्टेन्ट भी माने जाएं। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कुंजन सिंह ने की। इस दौरान शेरसिंह पवार, राजकुमार सिंह, प्राणसिंह लोधी, शिवराज सिंह, मूलचंदसिंह लोधी, भारत चतुर्वेदी, अटलबिहारी टोंटे, रामजी सीरोठिया, डा.अविनाश देशमुख, जितेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र दुबे, रामप्रताप सिंह, वृंदावन कुशवाहा उपस्थित रहे। संचालन नीटू दुबे ने किया।