अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर :सोमवार के दिन डीएलएड शिक्षक प्रशिक्षकों के पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप समापन पर जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने छात्राध्यापको को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-शत मतदान हेतु ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। इस समापन अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रचार्य डा भवानी दीन प्रजापति ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत एवं बच्चों को आशीष प्रदान किया । इस अवसर पर मौदहा बीडियो विपिन कुमार ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य एवं देश के मतदान महत्व को बताया । स्काउट कैंप के समापन पर आज प्रातः ध्वज शिष्टाचार सर्वधर्म प्रार्थना कैंप टेंट बिना बर्तन के भोजन इत्यादि कार्यक्रम हुए तथा छात्र अध्यापक का अध्यापक एवं अध्यापक द्वारा सिसोलर में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के महत्व को लेकर एक वृहद रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जिलाधिकारी का संदेश शत-प्रतिशत मतदान हमीरपुर का गर्व और सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर लीडर ऑफ द कोर्स अकबर अली लीडर ट्रेनर स्काउट ने बच्चों को स्काउट के नैतिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र प्रेम एवं देश प्रेम में मतदान महत्व और उसके विशेष अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की । कैंप समापन में मीना गुप्ता डॉ श्याम नारायण और डॉ रमाकांत पाल गणेश सीहोर अखिलेश कुमार सोनी राजकुमार गुप्ता आरती गुप्ता प्रत्यूष त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे।