Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeमतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जनपद के विद्यालयों, विकास खण्ड व ग्राम पंचायतों...

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जनपद के विद्यालयों, विकास खण्ड व ग्राम पंचायतों में किया गया आयोजन

अवधनामा संवाददाता

गत चुनावों में कम प्रतिशत मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर विशेष रूप से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान, अधिक से अधिक मतदान करने की, की जा रही अपील

सोनभद्र/ब्यूरो जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह जी के निर्देशन में आज जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों, विकास खण्डों व ग्राम पंचायतों में किया गया, गत चुनावों में कम प्रतिशत मतदान करने वाले बूथों को चिन्हित करते हुए विशेष रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों, ग्राम पंचायतों व बूथों पर किया जा रहा है, मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान जनमानस से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है, मतदान करने हेतु शपथ भी दिलायी जा रही है, इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जन मानस को मतदान करने की अपील की जा रही है, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार जी के अगुवाई में गत चुनावों में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव जी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक जी एवं सुनील कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में आज गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकाली गयी, मतदाताओं को स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश दिया गया, आज के इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए विस्तारित ध्वनि यंत्रों के माध्यम से गीतों एवं नारों का प्रयोग किया गया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जन जागरण के इस कार्यक्रम में लगाया गया है, यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो संबंधित बीएलओ के माध्यम से फार्म भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा ले साथ ही दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं हेतु भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई, इस दौरान विद्यालय परिवार की छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारीगणों द्वारा सभी छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी विद्या सागर सहित गुरुद्वारा विद्यालय के शिक्षक सतीश चंद्र उपाध्याय, राम सहाय गुप्ता, साइमा सिद्दीकी, रेखा देवी , राजेश सिंह व विजय दुबे, के साथ जनपद के दोनो स्वीप नोडल आनंद त्रिपाठी एवं अनिल पासवान (प्रवक्ता, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज) एवं भारी संख्या में जनमानस सम्मिलित रहें। जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज शाहगंज में प्रधानाचार्य की अगुवाई में शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाते हुए स्कूल रैली का आयोजन किया गया। इसी प्रकार विकासखंड कोन के गैवंती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज महिउद्दीनपुर में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं रैली का आयोजन भी किया गया। राजकीय हाई स्कूल चतरा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड चोपन में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय कुडारी एवं प्राथमिक विद्यालय बेलगढी में स्कूल रैली के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular