अवधनामा संवाददाता
विद्यार्थियों द्वारा प्रातःकाल से नगर के प्रमुख चैराहों व मार्गों से प्रभातफेरी निकालकर मतदान करने हेतु किया गया जागरूक
सोनभद्र ब्यूरो जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह जी के निर्देशन में आज विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार जी द्वारा गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान का आज जनपद के समस्त ब्लॉको में शुभारंभ किया गया, इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के विद्यार्थियों द्वारा प्रातः काल नगर के चैराहों व मुख्य मार्गो से होकर प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान जन सामान्य को आगामी लोक सभा एवं विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुशवाहा जी द्वारा छात्रों में विशेष जागरूकता हेतु चित्रकला , रंगोली और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विद्यालय परिवार के शिक्षकों श्री पंकज पांडे ,श्री अमरेंद्र सिंह, श्री महेंद्र यादव ,श्रीमती शिवमणि मैम एवं डॉ0 मंजू सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया, जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं श्रीमती अमिता पांडेय जी (प्रधानाचार्य) की अगुवाई में मतदाता जागरूकता हेतु स्कूल रैली एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वीप नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व जन सामान्य को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई, खंड शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज श्री धनंजय कुमार सिंह जी के नेतृत्व में विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कम्हारी में प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु विक्रम, श्रीमती मनोरमा देवी, श्री विनोद पांडे एवं श्री अमित कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा सिंह ,श्री सुशील कुमार सिंह श्रीमती आनंदित सिंह श्रीमती अर्चना त्रिपाठी सहित विद्यार्थियों द्वारा स्कूल रैली निकाली गई। इस आयोजन में श्रीमती सुषमा सिंह एवं शिक्षामित्र श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा मतदान हेतु जन सामान्य को जागरूक किया गया। इसी क्रम में राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल चतरा में शिक्षिका शिखा वर्मा के नेतृत्व में मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में स्वीप नोडल श्री अनिल पासवान जी के नेतृत्व में स्मार्ट मतदाता कैसे बने पर पर चर्चा के साथ क्यूआर कोड से संबंधित तकनीकी जानकारियां छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी बभनी श्री पी एस राम जी के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय बभनी परिसर में वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी नगवां श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदना परिसर में प्रधानाध्यापक श्री प्रशांत मिश्र जी द्वारा उपस्थित जन समूह एवं छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में राजकीय हाई स्कूल धुर्वाह म्योरपुर में पोस्टर प्रतियोगिता , शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा एवं राजकीय इंटर कॉलेज अनपरा में मतदाता जागरूकता की शपथ का आयोजन भी पूर्ण किया गया।