लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें : प्रतिमा वर्मा

0
142

अवधनामा संवाददाता

कसया, कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के सिसवा-महन्थ चौराहे पर नुक्कड़ सभा के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि देश कृषि प्रधान देश है। निवेश घट रहे हैं, निजीकरण हो रहे हैं। कम्पनिया डूब रही हैं। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अध्यक्ष पद से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि अबकी बार मुझे वोट देकर नगरपालिका कुशीनगर का अध्यक्ष बनाएं। भ्र्ष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए। नगर में कोई विकास नहीं हुआ है। सही नेता चुने जो आपके विकास कार्यो को करें। बाबा साहब ने कहा कि पार्टी नहीं प्रत्याशी चुने। किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है। अयोग्य व्यक्ति को अध्यक्ष बनाएंगे तो भ्रष्टाचार बढ़ेगा। माताओ, बहनों व बुजुर्गो युवाओ को उनका हक नहीं मिल रहा है। जो लोग टिकट खरीद कर चुनाव लड़ रहे हैं वो जनता का नहीं अपना विकास करेंगे। किसी भी चक्कर में ओट न बेंचें। नहीं तो।पांच साल पछताना पड़ेगा। अपने चुनावी वादे को पूरा करूंगी। अध्यक्ष बनकर दूसरे अपनी सेवा जबकि मैं आपकी सेवा करूंगी। धोखा से बचें और जनता का सच्चा प्रतिनिधि चुनें। उन्होंने हैण्डपम्प निशान पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह एक सैनिक की बेटी हैं और मेरे अंदर देशभक्ति भरी है। कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था, बेहतर प्राथमिक शिक्षा, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, निःशुल्क पेयजल, स्वच्छ सड़कें, नालियां, हर वार्ड में खेल का मैदान और सामुदायिक विकास होगा और कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here