Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeविकास के लिए काम किए हों तो ही वोट देना: मोदी

विकास के लिए काम किए हों तो ही वोट देना: मोदी

अहमदाबाद। पाटण की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम हैं, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना। कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी हमने हटाई। कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पाई। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए खाते खोल दिए हैं। हम लोग गरीब की चिंता करते हैं। कोरोना के वक्त जब पूरी दुनिया परेशान थी। उस दौर में भी हमने गरीबों को भूखे नहीं रहना दिया।

इससे पहले बनासकांठा की रैली में पीएम ने कहा- मैं यहां आपसे अपने लिए वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की गारंटी देने आया हूं। उन्होंने आगे कहा- अगर आपको लगता है कि मैंने आपकी भलाई और विकास के लिए काम किए हों तो ही वोट देना। गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम की दो और चुनावी रैलियां आणंद के सीबी पटेल इंग्लिश मीडियम स्कूल और अहमदाबाद के विक्रम मिल कंपाउंड में होनी हैं।

कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब रोजाना न्यूज पेपरों में सिर्फ घोटाले की खबरें ही छपा करती थीं। घोटाले भी छोटे-मोटे नहीं, कई लाख करोड़ रुपयों के हुआ करते थे। देश का विकास इसीलिए नहीं हो पाया, क्योंकि कांग्रेस सिर्फ वही काम करती थी, जिसमें उसका निजी मुनाफा होता था।

कांग्रेस का भ्रष्टाचार ही खत्म कर दिया

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं दिल्ली पहुंचा तो पता चला कि देश भर मे 4 करोड़ राशन कार्ड तो उनके नाम से जारी कर दिए गए थे, जो पैदा ही नहीं हुए। मैंने वह सारे कैंसिल कर दिए। हमेसा के लिए करप्शन खत्म करने के लिए अब सारे राशनकार्ड इंटरनेट से जुड़वा दिए हैं। किस दुकान पर कितना राशन जा रहा है और किसको कितना मिल रहा है। सब पता चल जाता है। इस तरह मैंने कांग्रेस का ये भ्रष्टाचार ही खत्म कर दिया।

गुरुवार को 89 सीटों के लिए हुआ मतदान

राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग गुरुवार को हो गई। अब दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। कल, यानी 3 दिसंबर प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए आज और कल सभी दलों की धुआंधार रैलियां जारी हैं।
पीएम ने अहमदाबाद में किया 54 किमी का रोड शो

पीएम मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में 54 किमी लंबा रोड शो किया। 4 घंटे तक चला रोड शो शाम 5.15 बजे नरोड़ा से शुरू हुआ, जो रात 9.05 बजे चांदखेड़ा में खत्म हुआ। पीएम ने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका। रोड शो के रास्ते में सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी हस्तियों की प्रतिमाओं पर 35 स्टॉप बनाए गए थे, पीएम ने सभी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। रोड शो के दायरे में अहमदाबाद की 14 विधानसभा सीटें कवर की गईं। रोड शो से पहले पीएम ने पंचमहाल के कालोल, छोटा उदेपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैलियां भी की थीं।

पिछले चुनाव से 5.49 प्रतिशत कम मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम 5 बजे पूरी हुई। 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मैदान में उतरे 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। पहले चरण में 62.89 फीसदी लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा 2017 में हुए चुनाव से 5.49 प्रतिशत कम रहा। इतना ही नहीं इस बार 10 साल की सबसे कम वोटिंग हुई।

पिछली बार 4 प्रतिशत कम वोटिंग से भाजपा की 15 सीट कम हुई थीं

बीते चुनाव में 2012 की तुलना में करीब 4 प्रतिशत कम वोटिंग से भाजपा को इस रीजन में 15 सीटों का नुकसान हुआ था। इस रीजन में पाटीदार, ओबीसी और आदिवासी वोट निर्णायक माने जाते हैं। इन 89 सीटों में 32 पाटीदार बहुल और 16 आदिवासी बहुल सीटें हैं। सिर्फ दो जिलों नर्मदा और तापी में 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 9 जिलों में वोटिंग 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच हुई है।

आदिवासियों के इलाकों में ज्यादा वोटिंग

ओवरऑल वोटिंग को देखें महानगरों, पाटीदारों के इलाकों में कम, लेकिन आदिवासियों के इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई है। हालांकि, 2017 के मुकाबले एक भी जिले में ज्यादा वोटिंग नहीं हुई है। अहम यह है कि शहरी क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन शहरों में भी 11 प्रतिशत वोटिंग घटी है। इस बार तीसरी ताकत आम आदमी पार्टी के आने से भी भाजपा-कांग्रेस की सीटें घट-बढ़ सकती हैं। उधर, केबल ब्रिज हादसे के बाद चर्चा में आए मोरबी में 67.65 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यहां 2017 में 73.66 प्रतिशत और 2012 में 74.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular