एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा एनटीपीसी स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

0
247

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा ( सोनभद्र/विंध्यनगर) एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा एनटीपीसी स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्यफणि कुमार एवं अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं रक्त दान कर कैम्प का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सुभा भारद्वाज, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक(ईएमडी) श्री एस वारयानी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) श्री सुजय कर्माकर,वरिष्ठ विषेशज्ञ डॉ दीपक डे एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों नें स्वयं रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही कमांडेंट(सीआईएसएफ) श्री पंकज बलियान एवं श्रीमती शिखा बालियान नें रक्तदान में अहम भूमिका निभाते हुये सुरक्षा बल के जवानों से रक्तदान करने का आव्हान किया।

इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) श्री बीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं निदेशक (रेडक्रॉस ब्लड बैंक) श्री आर द्विवेदी के सहयोग से किया गया। शिविर में एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारियों एवं सुरक्षाबल के जवानों एवं रहवासियों द्वारा स्वेच्छा से कुल 41 यूनिट ब्लड रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर विंध्य चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजपाल सिंह, डॉ वर्तिका कुलश्रेष्ठ, डॉ तन्मय पटेल, सविता पटेल तथा प्रसानिक अधिकारी सुरजन सिंह ने अपनी भूमिका निभाते हुए कैम्प का सफल आयोजन कराया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here