आरोहण में वॉलीबॉल बना बच्चों की खास पसंद, चार जगह चल रहा प्रशिक्षण 

0
126

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 के तहत कंपनी के मुख्यालय, दूधीचुआ, खड़िया व ब्लॉक बी परियोजनाओं में 250 से अधिक बच्चों को वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | यह प्रशिक्षण मुख्यालय में पाँच, दूधीचुआ में तीन, खड़िया में तीन तथा  ब्लॉक बी में तीन प्रशिक्षकों की देख रेख में चल रहा है |
प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आवश्यक व्यायाम व स्ट्रेचिंग करवाने के पश्चात वॉलीबॉल की बारीकियों की तैयारी कारवाई जाती है | वॉलीबॉल को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल में प्रत्येक वर्ष अंतर्क्षेत्रीय वॉलीबॉल  टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है जिसमें सभी क्षेत्रों की टीमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं |
आरोहण शिविर में 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को वॉलीबॉल के साथ ही टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस,फोटोग्राफी, पत्रकारिता ,स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल  व कराटे इत्यादि विधाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है  | इसके साथ ही कंपनी में खेल संबंधी आधारभूत ढांचे में भी लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है |
वर्ष दर वर्ष आरोहण में बच्चों की बढ़ती संख्या से सिंगरौली परिक्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता का    पता चलता है | शिविर के दौरान प्रशिक्षक, बच्चों को खेल की बारीकियों, अनुशासन व फिटनेस का प्रशिक्षण देने के साथ ही खेल के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से भी अवगत कराते हैं जिससे बच्चों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here