Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeवीवो ने लॉन्च किया प्रीमियम वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन वाई 200ई 5जी

वीवो ने लॉन्च किया प्रीमियम वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन वाई 200ई 5जी

नई दिल्ली। इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी प्रीमियम वाई सीरीज़ में लेटेस्ट स्मार्टफोन वाई 200ई 5जी लॉन्च किया है। वाई 200ई 5जी भारत का पहला ऐसा Y-सीरीज़ स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूरेबल इको-फाइबर लेदर और पेटेंटेड एंटी-स्टेन कोटिंग शामिल है, जो शानदार द्युरेबिलिटी के साथ-साथ बेहतरीन ऑडियो-विज़ुअल अनुभव और इमेजिंग क्षमताएँ प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2एमपी बोकेह कैमरा और 5000 एम ए एच की बैटरी से लैस वाई 200 ई 44 वाट की फास्ट चार्जिंग मौजूद है।वीवो वाई 200ई 5जी दो शानदार रंगों – सैफ्रोन(केसरिया) डिलाइट और ब्लैक डायमंड में आता है। स्मार्टफोन के 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 और 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 20,999 है। आज से ही फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।ग्राहक आज से ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, इंदसइंड, फेडरल बैंक और येस बैंक का उपयोग करके 1500 तक के इंस्टेंट कैशबैक सहित विभिन्न ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं।वीवो इंडिया की कॉरपोरेट स्ट्रेटेजी हेड गीताज चन्नाना ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “टेक्नोलॉजी और स्टाइल के संगम के लिए वीवो के समर्पण का प्रतिनिधित्व करते हुए, हम बेहद खुश है कि अपनी वाई 200ई 5जी सीरीज लाइनअप को बढ़ाते हुए वीवो वाई 200ई 5जी लॉन्च कर रहे हैं। वाई 200ई 5जी को अलग करता है इसका सौंदर्यपूर्ण और आकर्षक डिज़ाइन – इकोफाइबर लेदर एक्स्टेरियर, जो टूट-फूट से बचाने के लिए बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी और लचीलापन प्रदान करता है। आकर्षक डिजाइन के अलावा, इस डिवाइस में एक पावरफुल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2एमपी का बोकेह कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है, जो एक डायनेमिक और वर्सेटाइल फोटोग्राफी देता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular