वीवो ने नए Y200 प्रो 5G के साथ किया अपनी प्रीमियम Y सीरीज़ का विस्तार

0
311

सेगमेंट का सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन

नई दिल्ली। इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने आज अपने प्रीमियम Y सीरीज पोर्टफोलियो में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y200 प्रो 5G पेश किया। सेगमेंट के सबसे पतले 3डी-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ – वीवो वाई सीरीज़ में पहली बार एक एक्साम्प्लारी कैमरा सेटअप और एफिशिएंट परफॉरमेंस कैपेबिलिटी के साथ, यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। Y200 Pro 5G का एक आकर्षक डिज़ाइन है और यह दो शानदार रंगों – सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक में उपलब्ध होगा। 24,999 रूपये की कीमत वाला, Y200 Pro 5G में केवल एक 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट होगा और यह आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक आदि का उपयोग करके स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 2500 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है, या प्रति दिन 45 रुपये पर बिल्कुल नया Y200 प्रो 5G खरीदने के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, इसी के साथ वी-शील्ड प्रोटेक्शन जैसे अतिरिक्त लाभ भी पा सकते हैं।
नए प्रोडक्ट के लॉन्च पर वीवो इंडिया की कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी हेड गीताज चनाना ने कहा, “वीवो की प्रीमियम Y सीरीज शानदार डिजाइन और किफायती दाम में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती है। Y200 Pro 5G के साथ, हम अपने युवा, टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले यूज़र्स को ऐसे स्मार्टफोन से लैस करना चाहते हैं जो उनकी स्टाइल से मेल खाए और उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से और सशक्त बनाए। सेगमेंट के सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, आकर्षक और सॉफिस्टिकेटेड सिल्क ग्लास डिज़ाइन और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के साथ, हमारा मानना है कि Y200 Pro 5G हमारे यूज़र्स की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेगा और सेगमेंट में खुद को सबसे अलग मुकाम पर ले जाएगा।”
वाइब्रेंट और ट्रेंडी डिजाइन
वीवो Y200 प्रो 5G एक शानदार बॉडी डिज़ाइन के साथ एक आरामदायक ग्रिप करता है, जिसमें सिल्क क्लाउड फेदर टेक्सचर डिज़ाइन है जिसमें 2.3 मिमी का संकीर्ण फ्रेम और एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है। इसमें 6.78-इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें FHD रिज़ॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और इसका वजन केवल 172gm है। इसके अलावा, SGS लो ब्लू लाइट आई केयर द्वारा प्रमाणित डिस्प्ले, यूजर्स की आंखों की रक्षा करता है। ऑल न्यू कॉम्प्रेहेनसिव कुशनिंग स्ट्रक्चर ज्यादा ड्यूरेबिलिटी देता है जो स्क्रीन को शैटर-रेजिस्टेंस बनाता है। सभी वीवो डिवाइस की तरह, वीवो Y200 प्रो 5G भी ‘मेक इन इंडिया’ की वीवो की प्रतिबद्धता का पालन करता है और इसे वीवो के ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 10,000 पुरुष और महिलाएं कार्यरत हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी वीवो डिवाइस भारतीयों द्वारा ही बनाए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here