Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनिविदा-संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने विवेक श्रीवास्तव

निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने विवेक श्रीवास्तव

अवधनामा संवाददाता

महामंत्री अब्दुल हक व कोषाध्यक्ष अवनीश पाठक हुये निर्वाचित

ललितपुर। विद्युत विभाग में दिन-रात ऑन ड्यूटी रहकर कर्मठता से सेवा करने वाले निविदा-संविदा कर्मचारियों का आज निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन उपरान्त जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से डाले गये मतों के उपरान्त अध्यक्ष पद पर विवेक श्रीवास्तव एवं महामंत्री पद पर अब्दुल हक को विजयी घोषित किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अवनीश पाठक विजयी रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत विभाग में कार्यरत निविदा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक आवाज को मुखर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय से वेतन दिये जाने, सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये जाने और दुर्घटना के समय संविदा निविदा कर्मियों को हर संभव मदद शासन-प्रशासन से दिलाये जाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि शासन स्तर से जो भी योजनायें विद्युत कर्मियों के लिए संचालित हो रही हैं, उनका लाभ प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने का भरशक प्रयास किया जायेगा। अंत में उन्होंने पूरे जोश के साथ कहा कि निविदा/संविदा कर्मचारियों का उत्पीडऩ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निर्वाचन संचालन समिति में अलीम खां, शमीम खांन, रामसहाय, शशिकान्त बबेले, बृषभान सिंह, कैलाश सिंह पाली शामिल रहे। इस निर्वाचन प्रक्रिया को उ.प्र.पा.का.नि./ संविदा कर्मचारी संघ के प्रान्तीय संगठन मंत्री रण बहादुर सिंह यादव ने प्रमाणित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular