बच्चों को पिलाई गयी विटामिन-ए की खुराक

0
123

Vitamin A supplements given to children

अवधनामा संवाददाता

नगर पालिका अध्यक्ष ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान  का किया शुभारम्भ   
देवरिया (Devariya)  नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह ने बुधवार  को बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान की शुरूआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से किया| उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी लोग अपने नैनिहालों को लेकर जरूर जाएँ ताकि उनकी जांच और खुराक के बारे में जानकारी दी जा सके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कोरोना संक्रमण के बीच अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए विभाग को कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा। इस बार जिले में 3.99 लाख बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने का  लक्ष्य  रखा गया है। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से अधिक बच्चों में विटामिन ए की कमी का खतरा होता है जो बच्चों में बीमारी एवं मृत्यु दर की आशंकाओं को बढ़ाता है। ऐसे में बच्चों को एक वर्ष में दो बार विटामिन एक की निर्धारित खुराक दी जाती है। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। अभिभावक पहली खुराक के बाद प्रत्येक छह माह पर विटामिन ए की खुराक दिलवाना न भूलें। यह सुविधा सभी टीकाकरण सत्रों पर बुधवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सभी ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) पर भी यह सुविधा मिलती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने कहा बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा। आयरन और विटामिन ए से बच्चों को कुपोषण से बचाया जाता है। उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से होता है। एसीएमओ ने कहा यह विटामिन ए सम्पूरण  कार्यक्रम है,जिसमें विटामिन ए की खुराक वीएचएनडी सत्रों पर निशुल्क दी जाएगी।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ. एसके चौधरी,  यूनिसेफ के डीएमसी गुलजार त्यागी , एआरओ राकेश   चंद,  मुकेश मिश्रा, विश्वनाथ मल्ल , एएनएम अर्चना, वंदना, रश्मि और आशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here