एनटीपीसी सिंगरौली में उज्ज्वलकांती भट्टाचार्य माननीय निदेशक(परियोजनाएं)एनटीपीसी लिमिटेडका दौरा 

0
158

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर उज्ज्वल कांती भट्टाचार्य, माननीय निदेशक (परियोजनाएं), एनटीपीसी लिमिटेड, ने दिनांक 08.02.2023को एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया।  उज्ज्वल कांती भट्टाचार्य,ने एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के प्लांट प्रचालन प्रणालियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव सहित अबाध विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए।
 उज्ज्वल कांती भट्टाचार्यने एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युतप्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए।  उज्ज्वल कांती भट्टाचार्यने कहा कि एनटीपीसी देश का अनमोल धरोहर है एवं उच्च स्तरीय मानक का अनुपालन करते हुए विद्युत सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने एनटीपीसी के प्रथम विद्युत यूनिट-1के 40 वर्षों से अधिक समय से मानक के अनुरूप अबाध विद्युत प्रचालन किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों की कुशलता, समर्पण की अत्यंत सराहना की|उन्होंने कहा कि हमें हर घर को रोशन करने के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य करते रहना है । एनटीपीसी इस देश में विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है एवं भारत सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप चरनबद्ध तरीके से विकास कर रही है|
इस अवसर पर माननीय निदेशक(परियोजनाएं)ने एनटीपीसी सिंगरौली के प्लांट विजिट के दौरान  स्टेज- III क्षेत्र, एफजीडी क्षेत्र, सीडब्ल्यू डक्ट क्षेत्र और यूसीबी सहित प्लांट के विभिन्न यूनिट एवं महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर श्री प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड) ने भी विद्युत गृह कि उपलब्धियों की सराहना करते हुये सुरक्षा,पर्यावरण, प्रचालन के मानकों के अनुरूप कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करते रहने हेतु निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में विद्युत गृह के उच्च अधिकारियों के साथ ही विद्युत गृह के जनप्रतिनिधि साथ भी बैठक का आयोजन किया गया एवं उनके सकारात्मक सुझाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तदुपरान्त  उज्ज्वल कांती भट्टाचार्य, माननीय निदेशक(परियोजनाएं),एनटीपीसी लिमिटेड, अमिता भट्टाचार्य, माननीया वरिष्ठ सदस्या,संयुक्ता महिला समिति,दिल्ली, विशिष्ट अथिति  प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड, डॉ नीलम सक्सेना, माननीया अध्यक्षा, उत्तरा महिला मंडल, लखनऊ, द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा आयोजित आनंद मेला -2023 का भव्य शुभारंभ किया गया।
आनंद मेला-2023 में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में उपस्थित वनिता समाज द्वारा संचालित  बाल भवन स्कूल, टाइनी टोट्स स्कूल, कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं, संत जोसफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारारंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दौरा कार्यक्रम एवं आनंद मेले में  एससी नाइक,  एनटीपीसी  विंध्याचल परियोजना प्रमुख,  श्रोतस्वनी नाइक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ, विंध्यांचल,  ए के चट्टोपाध्याय, परियोजना प्रमुख, रिहंद,  कृष्णा चट्टोपाध्याय,माननीयाअध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल समिति,  बसुराज गोस्वामी, माननीय कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली,  जयिता गोस्वामी, माननीया अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  एनटीपीसी सिंगरौली, रिहंद एवं विंध्याचल परियोजनाओं के सभी महाप्रबंधकगण,  सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याएं, वर्तिका महिला मंडल समिति की वरिष्ठ  सदस्याएं, वनिता समाज की वरिष्ठ  सदस्याएं, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के अधिकारीगण,प्रबुद्ध उपस्थित जन, ग्रामीण जन एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा आयोजित आनंद मेला 2023 में सम्मिलित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here