कानपुर में जमीन को लेकर हत्याओं पर बौखलाया विश्वकर्मा समाज

0
213

अवधनामा संवाददाता

सजातीय बंधुओं ने लामबंद होकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा वंशजों की एक आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उ.प्र. के जिला कानपुर देहात के अन्तर्गत ग्राम शाहजहांपुर निनाया में आपराधिक प्रवृत्ति के दबंगों द्वारा षड्यंत्र के तहत रामवीर विश्वकर्मा एवं सत्यनारायण विश्वकर्मा की हत्या किये जाने की घोर निन्दा करते हुए शासन-प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, विश्वकर्मा परिवार जनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाने एवं पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद देने एवं परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी देने आदि मांग की गयी। बैठक में बताया गया की रामवीर विश्वकर्मा एवं सत्यनारायण विश्वकर्मा की पुस्तैनी जमीन है जिस पर भू माफिया किस्म के दबंगों की लम्बे समय से बदनीयत थी, जिसके चलते षड्यंत्र पूर्वक जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से विगत दिनों दबंगों ने अपने अन्य साथियों सहित रामवीर विश्वकर्मा एवं सत्यनारायण विश्वकर्मा की नृशंस हत्या कर दी। जिससे विश्वकर्मा के दो परिवार बर्बादी के कगार पर आ गए हैं। हत्यारे आदतन अपराधी किस्म के दबंग आदमी है उनके खिलाफ कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर पाता है, जिस कारण अपराध करने बाद भी सुरक्षित बच निकलते हैं। इसलिए इनके हौसले भी बुलन्द है। अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आज भी पीडि़त परिवारों को तरह-तरह से धमकाते हुए दवाब बनाया जा रहा है, जिससे पीडि़त परिवार के शेष जनों में असुरक्षा और भय का माहौल है। बैठक के बाद विश्वकर्मा वंशजों ने जिलाधिकारी ललितपुर के माध्य से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा। बैठक एवं ज्ञापन के दौरान लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, एड.रूपनारायण नारायण विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, अनूप ताम्रकार, विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा, कमल विश्वकर्मा, कृष्णकांत सोनी, पवन विश्वकर्मा, एड.सत्येंद्र विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, एड धर्मेंद्र विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, राजेश झा, नंदलाल विश्वकर्मा, अनमोल विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, रामदास विश्वकर्मा, पूरनलाल विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here