Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaबबेरू में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा

बबेरू में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील प्रांगण पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर हिंदुओं को संगठित करने के लिए बल दिया। उसके बाद शौर्य यात्रा कस्बे के विभिन्न सड़कों से होकर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।बबेरु नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शौर्य यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम ने संबोधित करते हुए कहा की हिंदुओ को संगठित करने के लिए डॉक्टर हेडगेवार ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना किया है। संघ के 40 आनुषंगिक संगठन अलग अलग क्षेत्रो में काम कर रहे है। 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहा कर देश के माथे पर लगे कलंक को मिटाया गया है। उसी उपलक्ष्य में सभी प्रखंडों में नुक्कड़ सभा का हिंदू संगठनों को संगठित रहने के लिए जोर दिया गया उसके बाद बबेरू तहसील परिसर से शौर्य यात्रा निकाली गयी है। बबेरु तहसील परिसर से औगासी रोड से सुंदर कुआं तिंदवारी रोड, बाँदा रोड, कमासिन रोड़ का भ्रमण करते हुए मढ़ी दाई मंदिर में समापन किया गया है। कामदगिरि चित्रकूट प्रथम द्वार के महंत मदन दास महाराज, विभाग कार्यवाह संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह चेयरमैन विजयपाल सिंह, संदीप सिंह, राजा दीक्षित समेत भारी संख्या में हिन्दू मौजूद रहा, वही इस कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular