प्रयागराज, गोंडा, महाराजगंज व अन्य जनपदों में तेली समाज के पीड़ितों को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर वर्चुअल धरना दिया गया ।
लखनऊ (Lucknow) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज , गोंडा, महाराजगंज व अन्य विभिन्न जनपदों में तेली समाज के पीड़ितों को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू के आव्हान पर एवं अन्य संगठनों के सहयोग से तेली समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर वर्चुअल धरना दिया इस धरने में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार , झारखंड , छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के तेली समाज के लोगों ने भी वर्चुअल धरने में अपनी सहभागिता निभाई वर्चुअल धरने को सफल बनाने में मुख्य रूप से गोंडा के एडवोकेट श्री राम साहू ,ओम साहू , चिंतामणि साहू ,मऊ के राजीव कुमार गुप्ता, बिहार के शुभम राठौर , मुम्बई के मुकेश साहू , वाराणसी के संतोष साहू , कानपुर के सुशील साहू , प्रयागराज के पंकज साहू, कंचन दीदी, लखनऊ के शिवशंकर साहू भोला, रामसेवक साहू छत्तीसगढ़ की हेमा साहू जी व समाज के अन्य जागरुक बंधुओं ने अपनी सहभागिता निभा कर वर्चुअल धरना को सफल बनाया । लखनऊ में वर्चुअल धरने के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने फेसबुक लाइव करके लोगों को संबोधित भी किया वर्चुअल धरने की समाप्ति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को
संबोधित एक ज्ञापन भी ईमेल व डाक द्वारा प्रेषित किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि जनपद प्रयागराज के थाना नवाबगंज के जुड़ापुर में विगत दिनांक 24 अप्रैल 2017 को घटित एक ही परिवार के मक्खनलाल गुप्ता की व उनकी पत्नी एवं दो बेटियों के साथ बलात्कार के बाद निर्मम व बर्बरता पूर्वक चारों की हत्या कर दी गई थी , परिवार में जीवित बचे भाई बहन रंजीत व बबीता को आप ने अपने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर दोनों भाई बहन को आपने आश्वासन दिया था कि उनके साथ न्याय होगा व आवास , आर्थिक सहायता एवं दोनों को सरकारी नौकरी देने का आपने वादा किया था परंतु अफसोस आज तक आश्वासन कोरा आश्वासन ही साबित हुआ अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त दोनों भाई बहन को सरकारी नौकरी देने की कृपा करें । जनपद गोंडा इटियाथोक के सुनील साहू उर्फ़ मोदी की हत्या 31 अगस्त 2019 की रात्रि में हो गया था और उसकी लाश को रेलवे लाइन के पास डालकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया था सुनील साहू की पत्नी व दो छोटे बच्चे व बूढ़ी माताजी हैं अतः आपसे निवेदन है कि इस कांड की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की
जाए जिससे कि दोनों बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज में सुनील गुप्ता की हत्या 3 अक्टूबर 2019 को हो गई थी और इस हत्या में हत्या करने
वालों ने साजिश रचकर मृतक के विकलांग पिता व छोटे भाई को फंसा कर जेल भेज दिया गया था अतः आपसे निवेदन है कि इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराई जाए जिससे कि असली अपराधी पकड़े जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके जनपद प्रयागराज के करछना तहसील के गांव टिकरिया में 7 अगस्त 2020 को दो लड़कों की हत्या हो जाती है और इस
हत्या के फर्जी आरोप में राजनीतिक दबाववश बेहद ही गरीब परिवार के भगवती प्रसाद गुप्ता व उनके पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता एवं नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री शिखा साहू को जेल भेज दिया गया जो आज तक जेल में ही बंद है । अतः आपसे निवेदन है कि इस कांड की सीबीआई जांच करा कर फर्जी रुप से जेल में बंद उक्त निर्दोष लोगों को न्याय देने की कृपा करें । श्री साहू ने कहा कि इसी तरह कई अन्य जनपदों में भी तेली साहू समाज के लोगों के साथ अन्याय अत्याचार व शोषण किया गया है व किया जा रहा है । आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त घटनाओं की निष्पक्ष जांच करा कर पीड़ितों को न्याय दिलाने व देने की कृपाकरें , एवं प्रयागराज जुड़ा पुर के मक्खन लाल गुप्ता हत्याकांड के जीवित बचे भाई-बहन रंजीत व बबीता को सरकारी नौकरी देने की कृपा करें ।
भवदीय
Also read