विराट कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्‍स के लिए ब्रैंड एम्‍बेसेडर के रूप में अपने पहले कैम्‍पेन में गहरी नींद के लिये अपना पसंदीदा हेल्‍थ टिप बताया

0
203

नया कैम्‍पेन एनर्जाइज़ मैट्रेस रेंज का प्रचार करता है, जिसे डी-स्‍ट्रेस टेक्‍नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जोकि #GreatHealth के लिये 8 घंटे की #GreatSleep देती है

नई दिल्ली।  भारत में स्‍लीप सॉल्‍यूशंस के अग्रणी प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्‍स ने अपने नेशनल ब्रैंड एम्‍बेसेडर विराट कोहली के साथ अपना पहला कैम्‍पेन लॉन्‍च किया है, जिसमें उसकी एनर्जाइज़ मैट्रेस रेंज दिखाई गई है। इस कैम्‍पेन का लक्ष्‍य अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद को बढ़ावा देना है और यह लंबा तथा स्‍वस्‍थ जीवन सुनिश्चित करने के लिये स्‍वास्‍थ्‍यकर विकल्‍पों को अपनाने के फायदों पर जोर देता है।

ड्यूरोफ्लेक्‍स के साथ विराट कोहली की पहली फिल्‍म की शुरूआत में वह विभिन्‍न लोगों से मिले कई तरह के हेल्‍थ टिप्‍स देते हैं। टिप्‍स, जैसे कि उनके डाइट कोच द्वारा सुझाया गया गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीना, उनके चाचा द्वारा सुझाई गई तेज चाल और दादी माँ द्वारा सुझाया गया देसी घी। इसके आखिर में विराट वह एक हेल्‍थ टिप बताते हैं, जिस पर उन्‍हें सचमुच यकीन है और वह है 8 घंटे की गहरी नींद। गहरी नींद से अच्‍छी सेहत सुनिश्चित होती है। पूरे संवाद के तहत विराट कोहली ड्यूरोफ्लेक्‍स एनर्जाइज़ मैट्रेसेस की अनोखी खूबियों पर रोशनी डालते हैं। इस मैट्रेस रेंज की 3-ज़ोन एनआरजी लेयर और एयर ग्रूव्‍स नींद के चक्र को नियमित करने में सहायक हैं और आपको 8 घंटे की गहरी नींद देने के लिये हैं।

ड्यूरोफ्लेक्‍स के लिये अपने कैम्‍पेन के बारे में ब्रैंड एम्‍बेसेडर विराट कोहली ने कहा, “हम जब भी सेहत और तंदुरुस्‍ती के बारे में बात करते हैं, तब सबसे महत्‍वपूर्ण चीज पर बात होना बाकी रह जाती है और इसका मतलब आपकी जिमिंग और ट्रेनिंग से नहीं, बल्कि जीवनशैली से होता है। जीवनशैली के मामले में नींद एक महत्‍वपूर्ण विषय है। आपका शरीर ट्रेनिंग और अच्‍छी डाइट पर सही प्रतिक्रिया दे, इस‍के लिये आठ घंटे की सेहतमंद नींद जरूरी है। मैं वाकई अच्‍छे से सोता हूँ और लंबे वक्‍त तक सोता हूँ, ताकि रिकवर होने में मदद मिले और यह शारीरिक तथा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का सबसे महत्‍वपूर्ण पहलू है।”

नये कैम्‍पेन के बारे में ड्यूरोफ्लेक्‍स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मोहनराज जगन्निवासन ने कहा, “विराट कोहली के साथ हमारे नये ब्रैंड कैम्‍पेन में हमारा मूल विश्‍वास निहित है। विराट तंदुरुस्‍ती के मानदंड हैं और कई लोगों के लिये एक प्रेरणा हैं। वह हमारे इस दर्शन से सही मेल खाते हैं कि ‘गहरी नींद से अच्‍छी सेहत मिलती है’ और इस संदेश को ज्‍यादा लोगों तक फैलाने में हमें समर्थ बनाते हैं। हम अच्‍छी तरह से आराम पाने वाले दिमाग और शरीर तथा शानदार प्रदर्शन के बीच मजबूत सम्‍बंध दिखना चाहते हैं और इसके लिये विराट जैसे बेजोड़ परफॉर्मर से बेहतर कौन हो सकता है।”

ड्यूरोफ्लेक्‍स और विराट कोहली की नई विज्ञापन फिल्‍म का लिंक इस प्रकार है:
Great Sleep Means Great Health | Ft Virat Kohli

#GoodSleepGoodHealth ड्यूरोफ्लेक्‍स द्वारा लगातार संदेश दिये जाने पर जोर देता है। आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के साथ यह ब्रैंड निजीकृत स्‍लीप सॉल्‍यूशंस की पेशकश करता है, जो उसके उपभोक्‍ताओं के लिये खास होते हैं।

ड्यूरोफ्लेक्‍स की एनर्जाइज़ मैट्रेस एक अभिनव डी-स्‍ट्रेसिंग टेक्‍नोलॉजी की पेशकश करती है, जो स्‍मार्ट स्‍लीप के लिये जरूरी उसकी चीजों की श्रृंखला को पूरा बनाती है। कॉपर जेल से युक्‍त और एंटी-स्‍ट्रेस फैब्रिक के साथ, एनर्जाइज़ रेंज स्‍लीप टेक्‍नोलॉजी को नई परिभाषा देती है।

ड्यूरोफ्लेक्‍स के विषय में
ड्यूरोफ्लेक्‍स भारत के प्रमुख स्‍लीप सॉल्‍यूशंस प्रदाताओं में से एक है, जिसके पास प्रीमियम मैट्रेसेस और स्‍लीप एसेसरीज की एक व्‍यापक श्रृंखला है। पाँच दशकों से ज्‍यादा की विशेषज्ञता और अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के साथ यह क्रांतिकारी ब्रैंड अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद के अर्थ को नई परिभाषा दे रहा है।

ड्यूरोफ्लेक्‍स ने उत्‍पादों की एक अभिनव और अत्‍याधुनिक श्रृंखला के साथ खुद को उद्योग के लीडर के तौर पर अलग पहचान दी है, क्‍योंकि इसकी उत्‍पाद श्रृंखला भारत में अपनी तरह की पहली है। इसकी सिग्‍नेचर रेंज- ड्यूरोपेडिक भारत की नंबर 1 डॉक्‍टर द्वारा सुझाई गई ऑर्थोपेडिक मैट्रेस रेंज है। आज यह ब्रैंड गुणवत्‍ता, नवाचार और सुविधा का पर्याय है। इसकी उत्‍पाद-सूची को गहन तकनीकी जानकारी, आधुनिक उपकरण और भविष्‍य की जरूरतों को समझने की योग्‍यता से मजबूती मिलती है।
हमें फॉलो करें – @duroflexworld

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here