विराट कोहली  (Virat Kohli)  और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर नन्ही परी ने लिया जन्म

0
150
Anushka-Sharma-and-Virat Kohli

Anushka-Sharma-and-Virat Kohli

देश के सबसे पसंदीदा कपल अनुष्का (Anushka) के घर 11 जनवरी को एक नन्ही परी ने जन्म लिया। आज क्रिटर विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास खोली (Vikas Kohli)  ने विराट (Virat) और अनुष्का (Anushka) की बेटी की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल (Handle) से शेयर (share) की। पोस्ट (Post) होने के बाद से ही पिक (Pick)  पर मिलियन व्यूज (Million views) आ चुके हैं। साथ ही लोग (Anushka) को कमेंट में ढेर सारी शुभकामनाएं ( Wishes) भी दे रहे हैं।

पिछले साल अगस्त में विराट (Virat) और अनुष्का (Anushka) ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy )की खबर शेयर (share) की थी, जिसमें उनकी एक तस्वीर थी जिसमें वह अपने बेबी बंप (Baby bump) को फ्लॉन्ट (Flont) करती नजर आ रही थीं।

अनुष्का (Anushka) की आखिरी रिलीज़ 2018 में  आनंद ल राय (Anand L Rai)  की ज़ीरो (Zero) थी, मई (May ) से वे एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग फिर से शुरू करेंगी। ज़ीरो के बाद से, वह अपने प्रोडक्शन वेंचर्स (Production ventures ) के साथ व्यस्त हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स फिल्म ( Netflix Movie) बुलबुल (Bulbul) और अमेज़ॅन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो सीराज़ (Vide Sries) पाताल लोक शामिल हैं,

विराट कोहली ने यह गुड न्यूज कल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था, हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।

विराट (Virat) आगे लिखते हैं, अनुष्का (Anushka) और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य (Good luck) है कि हमे इस जिंदगी का यह चैप्टर (Chapter) अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को प्राइवेसी (Privacy) चाहिए।

विराट (Virat) ने अपने मैसेज में अपने फैंस (Fans) से यह साफ कहा कि इस समय उन्हें अकेले छोड़ दिया जाए। क्योंकि पिता (Father) बनने के अनमोल (priceless) पलों को जीने के लिए उन्हें कुछ समय प्राइवेसी (Privacy) की जरूरत है।

Blessed-With-Baby-Girl

अनुष्का (Anushka) ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्प‍िटल (Breech Candy Hospital) में बेटी को जन्म दिया है। हॉस्प‍िटल (Hospitl) में उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat) भी साथ थे। विराट कोहली (Virat) इन दिनों भारत में ही हैं। जबकि, उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। विराट छुट्टी लेकर ऑस्ट्रेलिया से भारत आए हुए हैं।

मां बनने से पहले अनुष्का (Anushka) ने अपने पसंदीदा डिशेज (Dishes) का आनंद उठाया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शेयर (Share) की। अनुष्का (Anushka) ने एक दिन पहले ही घर पर सिंधी फूड (Sindhi Food) का लुत्फ उठाया। इससे पहले अनुष्का शर्मा (Anushka) ने एक तस्वीर शेयर (Share) की थी जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पानीपुरी खाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here