मौजपुर में फिर भड़की हिंसा,पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी की मौत

0
90

दिल्ली। दिल्ली के मौजपुर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हो जाने के बाद पत्थरबाजी हो गई।

हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई, वे एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे। इसी बीच एक युवक तमंचा लेकर हवा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है।

 

दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शांति एवं सौहार्द को लेकर काफी दुखद खबर आ रही है। मैं माननीय उपराज्यपाल और गृह मंत्री से कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक करने का निवेदन करता हूं, जिससे शांति और सौहार्द सुनिश्चित हो सके।

दूसरी ओर, दिल्ली के मौजपुर इलाके में पथराव पर डीसीपी पूर्वोत्तर दिल्ली वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि अभी छियासठ फुटा रोड पर हमारी पॉजीशन है। यहां हमने दोनों पक्षों को समझा दिया है। कुछ लोग क्रोधित थे पर अब शांत हैं और स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली के मौजपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई है। पथराव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here