ध्रुव क्रिकेट अकादमी लखनऊ के कोच बने कुशीनगर के विनय

0
647

अवधनामा संवाददाता

जिले में खुशी का माहौल, बधाईयों का लगा तांता

कुशीनगर। जिले का उदीयमान विनय प्रताप सिंह ने आज बुलंदियों को छू लिया है। अपने मेहनत, ईमानदारी और संघर्षों के बलबूते चमक उठे। जिसका परिणाम सार्थक निकला और यूपी के सबसे बड़े एकेडमी ध्रुव क्रिकेट एकेडमी का कोच बनाया गया है। इनके इस उपलब्धि पर चहुओर खुशी का माहौल है और बधाईयों का तांता भी लगा है।

मूलत: पडरौना तहसील के ग्राम विरईठ, धर्मपुर निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह का बेटा विनय प्रताप सिंह शुरू से ही क्रिकेट मैच खेलने की लालसा थी जो आज बड़े वहदा पर अपनी सेवाएं दे रहे है। अपनी कोचिंग का हुनर यूपी की सबसे बड़ी एकेडमी ध्रुव क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विनय प्रताप सिंह पढ़ाई में भी अव्वल रहे है। इन्होंने खेल के साथ साथ BPEd, MPEd ,Yoga Diploma, MS Dhoni cricket academy Level -1 कोचिंग स्टेट पैनल में रोहित जग्गी के देख रेख में इन्होंने डिग्रियां भी हासिल किए। इसी उपलब्धि को देखते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी के हेड कोच दीपक यादव ने जो खुद एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो खुद देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, ईरानी कप, और रेलवे के लिए बहुत सारे रणजी मैच खेले हैं और इन्हीं सब कुछ उपलब्धियां को देखते हुए विनय प्रताप सिंह को ध्रुव क्रिकेट अकादमी के कोचिंग के लिए ऑफर दिया जिसे विनय ने स्वीकार कर लिया। दीपक यादव और विनय प्रताप सिंह की देखरेख में ध्रुव क्रिकेट अकादमी में India A, IPL, UP, Railway, RBI, Services, AG के बहुत से अच्छे खिलाड़ी प्रेक्टिस के लिए आते हैं जिसको विनय प्रताप सिंह खुद से ही साइड आर्म से प्रैक्टिस करवाते हैं। जिससे आने वाले मैच के लिए एक अच्छा सा प्रिपरेशन होती है। ध्रुव क्रिकेट अकादमी में काफी ज्यादा बच्चे अच्छे लेवल पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिसका श्रेय हेड कोच दीपक यादव और विनय प्रताप सिंह को जाता है। विनय प्रताप के इस उपलब्धि पर घर परिवार सहित जिले में खुशी का माहौल है। सभी लोग बधाई व आशीर्वाद दे रहे है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here