Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeसंचारी रोग एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति ग्रामीणों को किया गया...

संचारी रोग एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक

रैली के दौरान चिंहित कर 4बच्चो का किया गया नामांकन

लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन क्षेत्र अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चनरैया में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता रैली बुधवार को निकाली गई जिसके अंतर्गत सभी शिक्षक और छात्रों ने पूरे गांव का भ्रमण किया पोस्टर और बैनर के माध्यम से शिक्षा का महत्व और हर रोज स्कूल आने के लिए अभिभावकों और बच्चों के बीच में प्रचार प्रसार किया गया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेष कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत हमारे स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षामित्र और छात्रों ने मिलकर के सभी अभिभावकों और बच्चों को हर रोज स्कूल भेजने के लिए तथा संचारी रोग के बारे में जागरूक किया गया तथा 4 नए बच्चों को भी चिन्हित किया गया जिसमे से आज 3 बच्चों का नामांकन भी किया गया।

रैली समापन के उपरांत सभी बच्चों को एक एक चॉकलेट और नींबू पानी का रस दिया गया। शैलेष कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में हमारे स्कूल के सहायक अध्यापक राकेश सिंह, शिक्षामित्र दिनेश कुमार, जनक नंदनी पाठक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सत्यरुपा व समस्त रसोइयों का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular