Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurमौदहा के पाटनपुर में अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीण, अधिकारियों को सौंपा...

मौदहा के पाटनपुर में अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीण, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

मौदहा हमीरपुर। मौदहा तहसील क्षेत्र के पाटनपुर गांव के ग्रामीण अन्ना मवेशियों की समस्या से बेहद त्रस्त हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फसलों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 80 प्रतिशत बुवाई के बाद भी अन्ना मवेशी खेतों में घुसकर फसलें चौपट कर रहे हैं। स्थिति यह है कि रात में ये मवेशी सड़कों पर डेरा जमाए बैठते हैं, जिससे हादसों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि समस्या लगातार बढ़ रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।

उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि अन्ना मवेशियों को जल्द ही गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाएगा और समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular