आजमगढ़। थाना पवई अंतर्गत ग्राम दनियालपुर के निवासी ग्रामीणों ने गांव के एक गोलबंद के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा के लईक अहमद पुत्र वहीद अहमद, इनके चचेरे भाई आसिफ पुत्र मजीद, खलील पुत्र रहमतुल, इश्तेखार पुत्र मुख्तार, रियाज पुत्र शोएब, अली अहमद पुत्र हसन रजा, सुल्तान उर्फ गागा पुत्र अनवर सभी गोलबंद किस्म के व्यक्ति हैं। इन लोगों के डर व भय से ग्रामसभा व आस-पास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। इन लोगों द्वारा लोगों को मारना-पीटना, फर्जी प्रार्थना-पत्र दिलवाना और लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाकर समझौते के नाम पर पैसा लेने जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है। यह लोग शान्तिप्रिय व्यक्तियों व कारोबारियों के खिलाफ झूठा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर तंग व परेशान करते हैं। ग्रामीणों ने इन दबंगों के विरुद्ध अविलम्ब गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर अभिलास, हृदय, विजय कुमार, रविन्द्र कुमार, नसीम अहमद, मुहम्मद असलम, शकुन्तला, गीता, पराना, कमला आदि लोग शामिल थे।
दबंगो से पीड़ित ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार लगाई गुहार
Also read