गोरखपुर । सहजनवा तहसील क्षेत्र भीटी रावत में औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा द्वारा आबादी क्षेत्र में किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में पंकज यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के गैरमौजूदगी में सहायक कार्यपालक अधिकारी डा आरडी पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
आरोप है कि गीडा द्वारा गांव की आबादी से सटे हुए गाटो संख्या का सर्वे किया जा रहा है। इन गाटा संख्या में 20 से 25 वर्ष पूर्व मकान का निर्माण हो चुका है। मांग है कि अधिग्रहण की कारवाई आबादी से हट कर किया जाय। पेट्रोल पंप से हरदी मार्ग के पूरब आबादी बसा हुआ है। उसे ग्राम सभा का मुख्य आबादी घोषित कर अधिग्रहण की कारवाई रोका जाय।
ज्ञापन सौंपने वालो में डा सईद बाबू रहबर,गौतम,नरेंद्र कुमार पाठक,राजन,सुनील कुमार,महेंद्र कुमार,धनेश,धर्मेंद्र,अली अहमद,नूरजहां,सलमा,इसरार अली,दीपक प्रजापति,मनीष प्रजापति, बलवंत शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Also read