जिलाधिकारी के निर्देश पर रेश्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया
प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है: डीएम
ललितपुर। जिले के ग्राम वसवां निवासी नारायण सिंह पुत्र राजाराम उम्र 45 वर्ष, रविवार को अपने पशुओं के साथ नदी के किनारे स्थित टापू पर फंस गया, जब राजघाट बांध से जल प्रवाह बढऱने के कारण पानी का स्तर अचानक तेजी से बढ़ गया, स्थिति की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया।
नए जिलाधिकारी अमनदीप डुली को जैसे ही घटना की जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने तत्काल संवदेनशीलता का परिचय देते हुए सम्बंधित अधिकारियों, एसटीआरफ की टीम को मौके पर रवाना करने के निर्देश दिये, रेश्क्यू ऑपरेशन का प्रभारी एसडीएम सदर मनीष कुमार, तहसीलदार भानूप्रताप, पुलिस विभाग और एसटीआरएफ की संयुक्त टीम ने समन्वय के साथ लगभग दो घण्टे के राहत एवं बचाव अभियान के उपरान्त ग्रामीण नारायण सिंह एवं उनके सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की।
डीएम अमनदीप डुली ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनजीवन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, ऐसी किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तहर तैयार है और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बांधों और जल निकासी स्थिलों पर निगरानी एवं समय पूर्व सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए, इसके लिए निकासी के पूर्व मुनादी और मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके। इस घटना में जिला प्रशासन की सक्रियता, समन्वय और मानवीन दृष्टिकोण की स्पष्ट झलक देखने को मिली, जिससे एक बड़ा सम्भावित हादसा टल गया।