Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeमछलियों की सामूहिक मौत से ग्रामीण स्तब्ध

मछलियों की सामूहिक मौत से ग्रामीण स्तब्ध

नौतनवा (महराजगंज)। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पोखरे में मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां उतराई हुई दिखाई दीं। इस दृश्य को देख गांव के लोग स्तब्ध रह गए।

ग्रामीणों का कहना है कि इस पोखरे की मछलियों को कभी कोई नुकसान नहीं पहुँचाता, यही कारण है कि यहां वर्षों से बड़ी-बड़ी मछलियां सुरक्षित पली-बढ़ी हैं। अचानक हुई इस सामूहिक मौत ने सभी को हिला दिया।प्रारंभिक तौर पर मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी या किसी द्वारा जहरीला पदार्थ डालना बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

इस बीच, जीवित बची मछलियों को बचाने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयासरत रहे। पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालकर और ताजा पानी भरकर वे मछलियों की जान बचाने की कोशिश करते दिखे। वहीं, मृत मछलियों को पोखरे से बाहर निकालने का काम भी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular