काकोरी लखनऊ। मलिहाबाद के हाफिज खेड़ा गांव के बाद रहमान खेड़ा से करीब 5 किमी से अधिक की दूरी पर स्थित काकोरी के गुरुदीन खेड़ा गांव में माइनर के पास व आस पास के खेतो में टाइगर के नए पग चिन्ह मिले। खेत पर शौच के लिए गए युवक को फूल व सरसो के खेतों में पग चिन्ह बने दिखाई पड़े। युवक ने भाग कर गांव में लोगों को इसकी जानकारी दी। खेतो में बड़ी संख्या मिले पग चिन्ह को देखकर गांव में दहशत का माहौल बन गया।
गुरुदीन खेड़ा के कमल लोधी सुबह गुरुदीन खेड़ा गांव के माइनर (छोटी नहर ) की तरफ शौच के लिए गए थे। जहां कमल को माइनर के आस पास व खेतो में बड़े बड़े पगचिन्ह दिखे। पगचिन्ह देखकर घबराए कमल ने गांव में सूचना दी। करीब 4 से 5 ग्रामीण झुंड में खेतों के पास आकर पग चिन्ह को देखा। ग्रामीण दिवाकर लोधी ने बताया कि माइनर के पास फूलों व सरसो के खेत मे पग चिन्ह दिखे ।टाइगर के निकलने से सरसो के खेत में सरसों भी गिरे दिखाई पड़े ।
वन विभाग की टीम ने पगचिन्हों की तस्दीक कर ग्रामीणों को सतर्क किया
वन विभाग टीम ने गांव में जाकर पग चिन्ह देख कर तस्दीक की ।पगचिन्ह को टाइगर के पगचिन्ह होने की पुष्टि की। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क किया। ग्रामीणों को अकेले आने जाने से मना किया। अंधेरे में खेतों व बागों की तरफ जाने के लिये मना किया।
0
Also read