गांव की मुख्य सड़क को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध

0
124

Villagers protested against the village head regarding the main road of the village

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़ (Atraulia/Azamgarh.)। ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध, नहीं कराया गया सड़क निर्माण, आने जाने में हो रही परेशानी। बता दें कि क्षेत्र के दरबरा, गजेंद्र पट्टी भेदौरा गांव का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है कारण है कि 10 वर्षों से प्रधानी कर रहे लोरिक राजभर द्वारा अभी तक गरीबों के घर तक जाने वाले मार्ग को नहीं बनवाया गया, जो पूरी तरह से तालाब का शक्ल ले चुका है और इसी रास्ते से ग्रामीण पानी में चलकर अपने घरों तक जाते हैं। हल्की बारिश में भी रास्ता तालाब की शक्ल ले लेता है। ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को केवल आश्वासन मिलता है लेकिन मार्ग को बनवाया नहीं जा रहा है। वहीं सड़क के बीच में ही गहरा नाला है जिसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी शिकायत कई बार लोगों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।वही ग्रामीणों ने इस शिकायत को उच्च अधिकारियों से भी अवगत कराया है। गांव के ही प्रदीप ,जय हिंद ,राजेश ,आदि ने बताया कि गांव की स्थिति बहुत ही खराब है। आने जाने का मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। हम लोग अपने घरों तक पानी में घुसकर जाते हैं वहीं सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है जिसमें कभी भी कोई घायल हो सकता है। 10 वर्षों से लगातार प्रधानी कर रहे ग्राम प्रधान द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि अभी इसका बजट नहीं आया है बजट आने पर इसे बनवा दिया जाएगा। जबकि ग्रामीणों की समस्या बद से बदतर होती जा रही है। दूषित पानी में लोग सड़कों पर चलते हैं तो वही संक्रामक बीमारियों का भी डर बना रहता है ।वही लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड तो बना है लेकिन हरिजन के नाम पर रोजगार नहीं दिया जाता। इस मौके पर गौतम, प्रदीप, जय हिंद, राजेश, राजेंद्र, राजकुमार, राम दरस, अनिल, भोराई ,चतुरी समेत लोग उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here