अवधनामा संवाददाता
मौदहा। हमीरपुर।26 फरवरी मौदहा कस्बा से कपसा मार्ग पर स्थित सिजनौडा रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज के निर्माण को लेकर जहां भाजपा नेताओं द्वारा भूमि पूजन किया गया है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के की गांवों से आए ग्रामीणों ने अंडर ब्रिज बनाए जाने का विरोध करते हुए यहां पर ओवर ब्रिज की मांग की है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए रेलवे के तमाम स्टेशन और अंडर ब्रिज तथा ओवर ब्रिज का शुभारंभ तथा लोकार्पण किया गया है।इसी क्रम में आज कानपुर बांदा रेल लाइन में रागौल रेलवे स्टेशन से बांदा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन में सिजनौडा रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज बनाए जाने का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया है जिसमें हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद सहित क्षेत्रीय भाजपाई मौजूद रहे हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। कार्यक्रम में रेलवे के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस अंडर ब्रिज के निर्माण के भूमि पूजन की खबर पर सिजनौडा सहित आसपास के की गांवों के ग्रामीण यहां पर पहुंचे और उन्होंने अंडर ब्रिज निर्माण पर अपना विरोध जताया है। इनका कहना था कि कानपुर से लेकर बांदा के बीच जितने भी अंडर ब्रिज बनाए गए हैं उनमें की महीनों तक बरसात का पानी भरा रहता है जिससे लोगों का आवाहन पूरी तरह से ठप हो जाता है। जिसमें लोगों अपने गांव में ही कैद रहना पड़ता है और इन्हें अस्पताल, तहसील, कोतवाली, थाना सहित अन्य एमरजेंसी सेवाएं नहीं मिल पाती हैं। इसलिए यहां पर अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज बनाया जाये।